इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalavati Bhuria) का कोरोना (Coronavirus) के चलते निधन हो गया है. उन्होंने शनिवार तड़के यहां के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. 49 वर्षीय भूरिया को कुछ दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कलावती भूरिया विधानसभा में अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र की नुमाइंदगी करती थीं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है. तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है. सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर सहित कुछ क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू भी लगाया हुआ है. इसके बावजूद हालात सुधरते दिखाई नहीं दे रहे हैं. 


70% से ज्यादा था Infection


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कलावती भूरिया पिछले 12 दिन से इंदौर के शैल्बी अस्पताल में भर्ती थीं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक विवेक जोशी ने बताया कि भूरिया के फेफड़ों में 70 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण था. उन्होंने कहा कि भूरिया को जीवन रक्षक तंत्र पर भी रखा गया था, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.


ये भी पढ़ें -Covid-19: Oxygen Express train 30 हजार लीटर LMO लेकर पहुंची लखनऊ, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी


2018 में बनी थीं MLA


भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं. वह वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर अपने राजनीतिक करियर में पहली बार विधायक बनी थीं. इसके पहले वे झाबुआ और आलीराजपुर जिले के विभिन्न सामाजिक, स्वास्थ्य और अन्य समितियों की सदस्य रहीं. भूरिया 1990 में सरपंच बनीं थी और 2000-2018 तक झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं.


क्षेत्र में शोक की लहर


कलावती भूरिया के निधन की सूचना मिलने के बाद उनके क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. वहीं, पार्टी नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, जांबाज जनसेवक और जोबट विधायक बहन कलावती भूरिया हमारे बीच नहीं रहीं. झाबुआ-आलीराजपुर जिले से कांग्रेस का यह प्रतिनिधि चेहरा, अपनी निष्ठा-प्रतिष्ठा के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है, उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. वहीं, छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.