Dindori News: मध्य प्रदेश में बेहद ही अमानवीय और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 5 महीने गर्भवती आदिवासी महिला को अस्पताल ने बेड पर लगे उसके पति का खून साफ करने के लिए मजबूर किया. मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक सरकारी अस्पताल में आदिवासी महिला से कथित तौर पर उसके पति की मौत के बाद खून के धब्बे साफ कराया गया. बिस्तर पर उसके पति के खून के धब्बे लगे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमीन विवाद में गई थी शख्स की जान


अधिकारियों ने बताया कि रघुराज मरावी (28) पर रिश्तेदारों ने जमीन विवाद को लेकर हमला कर दिया था और उसे गुरुवार की रात घायल अवस्था में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. बाद में उनकी मौत हो गई. उनकी पत्नी रोशनी बाई को उस बिस्तर से खून के धब्बे धोने पड़े, जिस पर उन्हें भर्ती कराया गया था, जो पांच महीने की गर्भवती हैं.



नर्सिंग अधिकारी निलंबित


एक अधिकारी ने बताया, 'यह घटना शनिवार को हुई. हमने नर्सिंग अधिकारी राकुमारी मरकाम और छोटी बाई ठाकुर को निलंबित कर दिया है और चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर दिया है.' उन्होंने बताया कि हमले में रघुराज के भाई शिवराज मरावी (40) और पिता धरम सिंह मरावी (65) की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई रामराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार यह हमला जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर लालपुर गांव में एक जमीन पर फसल काटने को लेकर हुए विवाद के कारण किया गया था.


ट्रिपल मर्डर केस में तीन आरोपी गिरफ्तार


डिंडोरी के गाड़ासरई में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है. ट्रिपल मर्डर केस में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. बता दें कि डिंडोरी के लालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर 31 अक्टूबर की शाम पिता धरम सिंह मरावी और उनके दो बेटे शिवराज मरावी और रघुराज मरावी की निर्मम हत्या कर दी गई थी.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)