पुलिस को इस राज्य सरकार ने दिया एक दिन की छुट्टी का तोहफा, जानें क्यों
`द कश्मीर फाइल्स` (The Kashmir Files) मूवी को कुछ राज्यों ने टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है. इस मूवी को सभी तक पहुंचाने की कोशिश में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने पुलिस को भी मूवी देखने के लिए एक दिन की छुट्टी देने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है. इस मूवी को अपने राज्य में टैक्स-फ्री (Tax-Free) करने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मियों (Police) तक इस मूवी को पहुंचाने के लिए उन्हें एक दिन की छुट्टी (Leave) देने का फैसला किया है.
पूरे देश में फेमस हो रही फिल्म
'द कश्मीर फाइल्स' ('The Kashmir Files') जहां एक ओर ऑडियंस को भावुक होने पर मजबूर कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मूवी कुछ लोगों के कारण कॉन्ट्रोवर्सीज (Controversies) में भी घिरी हुई है. दोनों ही सूरतों में 'द कश्मीर फाइल्स' की अच्छी खासी पब्लिसिटी (Publicity) हो रही है और भारत में ये मूवी बहुत फेमस हो रही है.
ये भी पढें: दूसरी शादी करने के बाद भी किया रानी होने का दावा, राजमहल को करवा दिया सील
मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने सोमवार को एक निर्देश जारी करते हुए डीजीपी को कहा कि जो भी अपनी फैमिली के साथ या अकेले इस मूवी (Movie) को देखना चाहता है, तो उसे छुट्टी (Leave) दी जाए. बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' मध्य प्रदेश में टैक्स-फ्री कर दी गई है.
मध्य प्रदेश के सीएम की राय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखने की जरूरत है इसलिए राज्य सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स-फ्री (Tax-Free) करने का ऐलान किया है.
ये भी पढें: भगवंत मान ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, बोले- बहुत याद आएगा सदन
हर किरदार ने बांधा माहौल
11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में अलग सी जान झोंक कर रख दी. मूवी (The Kashmir Files) देखने के बाद आपके मन में भी इन मंझे हुए कलाकारों की कला के लिए इज्जत बढ़ जाएगी.
LIVE TV