भगवंत मान ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, बोले- बहुत याद आएगा सदन
Advertisement
trendingNow11124711

भगवंत मान ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, बोले- बहुत याद आएगा सदन

भगवंत मान ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से पीली पगड़ी और महिलाओं को पीला दुपट्टा पहन कर आने की अपील की है.

संगरूर से सांसद रहे हैं भगवंत मान

नई दिल्ली: पंजाब में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत मान ने सोमवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. भगवंत मान संगरूर लोक सभा सीट से दो बार के सांसद हैं. लेकिन अब वह पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर 16 मार्च को शपथ लेने जा रहे हैं.

  1. पंजाब के मुख्यमंत्री होंगे भगवंत मान
  2. लोक सभा सदस्यता से दिया इस्तीफा
  3. 16 मार्च हो होगा शपथ ग्रहण समारोह

संगरूर की जनता का आभार

भगवंत मान ने इस्तीफा देने से पहले ट्वीट किया, ‘मैं आज दिल्ली जाकर संगरूर के सांसद पद से इस्तीफा दे रहा हूं. संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया., इसके लिए बहुत धन्यवाद. अब मुझे पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है. मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि कुछ ही महीनों में उनकी आवाज लोक सभा में फिर से गूंजेगी.’ उन्होंने कहा कि सदन की बहुत याद आएगी लेकिन पंजाब की जनता ने अब मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मान ने सोमवार को संसद संत्र में हिस्सा लिया और लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में चुनाव से पहले ही 48 वर्षीय भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था. अब वह 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के मूल गांव खटकड़ कलां में आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें: विधान सभा के बाद यूपी में MLC चुनाव के लिए घमासान, SP के बहुमत पर BJP की नजर

पंजाब में AAP की प्रचंड जीत

AAP ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीट पर जीत हासिल की है. भगवंत मान धुरी विधान सभा सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों से हराया. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मान ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए अमृतसर में रविवार को रोड शो किया था.

LIVE TV

Trending news