JPC की बैठक में `गाली`कांड! बीजेपी-टीएमसी सांसदों में `महाभारत`.. खड़गे पर गंभीर आरोप
JPC meeting: वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश की निगाह JPC की बैठकों पर लगी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेपीसी की बैठकों में चल क्या रहा है? इन बैठकों में चल रहा है झगड़ा, लड़ाई, बहस और गाली गलौच.
JPC meeting: वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश की निगाह JPC की बैठकों पर लगी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेपीसी की बैठकों में चल क्या रहा है? इन बैठकों में चल रहा है झगड़ा, लड़ाई, बहस और गाली गलौच. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन जेपीसी की बैठक में दो सांसदों के बीच जबरदस्त बहस हो गई. हालात काबू में ना किए जाते तो मारपीट की नौबत आ गई थी.
बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने
वक्फ बिल के लिए बनी JPC की बैठक में ये लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के सांसदों के बीच हुई है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी राय रख रहे थे, कि इसी बीच बैठक में शामिल बीजेपी सांसद और टीएमसी सांसद के बीच लड़ाई हो गई. बीजेपी सांसद ने टीएमसी सांसद को गाली दी. इसके जवाब में टीएमसी सांसद ने भी बीजेपी सांसद को उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया.
सांसदों में बहस
सांसदों की ये बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल को बीच बचाव करने आना पड़ा. नौबत मारपीट तक ना पहुंच जाए, इसका भी खतरा था. इस हंगामे के बाद बैठक की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी और चाय ब्रेक लेना पड़ गया.
खड़गे पर लगा वक्फ जमीन हड़पने का आरोप
गाली गलौच वाली दुर्घटना के अलावा, जेपीसी की बैठक में एक और बड़ी घटना हुई, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी बिफर गई. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ माहौल तैयार कर रही कांग्रेस के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर वक्फ की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगा है.
आरोप एक मॉल को लेकर लग रहे हैं. आरोप है कि ये वक्फ की प्रॉपर्टी पर बना है. और आरोप ये भी है कि पूरी प्रॉपर्टी मल्लिकार्जुन खड़गे की बेनामी संपत्ति है. ये आरोप कर्नाटक के अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ने लगाया है. जैसे ही उन्होंने इसके बारे में जेपीसी को जानकारी दी, बैठक में हंगामा हो गया, कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया.
वक्फ प्रॉपर्टी को हड़पने का आरोप
वक्फ पर बनी जेपीसी के महामंथन में जब 'हलाहल' निकला तो कांग्रेस पार्टी के हाथपांव फूल गए. सरकार पर वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस अपने ही अध्यक्ष पर वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप सुनकर बौखला गई. आरोप है कि कर्नाटक के गुलबर्गा में Asian Mall... बिजनेस सेंटर और रिहायशी फ्लैट्स की सारी प्रॉपर्टी वक्फ की संपत्ति थी, जिस पर मल्लिकार्जुन खड़गे का अवैध कब्जा है. यानी एक तरह से कांग्रेस अध्यक्ष पर वक्फ प्रॉपर्टी को हड़पने का आरोप है.
- सोमवार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी की बैठक हुई.
- इसमें कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन अनवर मणिप्पडी भी आए थे.
- अनवर मणिप्पडी ने 'कर्नाटक वक्फ स्कैम रिपोर्ट 2012' पेश की.
- इस रिपोर्ट में वक्फ की ज़मीन से जुड़े घोटाले की जानकारी थी.
- रिपोर्ट के मुताबिक वक्फ जमीन घोटाला करीब 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये का था.
- रिपोर्ट में वक्फ की जमीन हड़पने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी आरोप लगा है.
कर्नाटक में वक्फ जमीनों पर रार
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में वक्फ जमीनों को कई नेताओं और अधिकारियों को अवैध रूप से दिया गया था. आरोप है कि इस घोटाले पर कोई खास कार्रवाई भी नहीं की गई, क्योंकि इसमें बड़े बड़े नाम थे. अनवर मनीप्पडी द्वारा जेपीसी में पेश किए गए पेपर में वक्फ जमीन घोटाले से जुड़ी जानकारी दी गई है. इसके अलावा कार्रवाई से जुड़ी जानकारी भी दी गई है. इसमें एक कॉलम में उन लोगों के नाम है जो इस घोटाल के आरोपी बताए गए गए हैं. इसी में मल्लिकार्जुन खड़गे का भी नाम है.
कांग्रेस ने सीधे लोकसभा अध्यक्ष को चिट्टी लिखी
अपने पार्टी अध्यक्ष पर आरोप लगा तो कांग्रेस ने सीधे लोकसभा अध्यक्ष को चिट्टी लिखी. चिट्ठी में उन्होंने जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल को घेर लिया. कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि जेपीसी तय नियम से नहीं चल रही है. कांग्रेस का आरोप है कि अनवर मणिप्पडी की प्रेजेंटेशन राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस के मुताबिक ये खड़गे और कर्नाटक सरकार को बदनाम करने की साजिश है.