महाराष्ट्र में बारिश का कहर, अलग-अलग जगह दीवार गिरने से 22 लोगों की मौत, कई घायल
इन घटनाओं में मुंबई के मलाड में कुरार गांव इलाके में देर रात दीवार गिरने से 13 लोगो की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए हैं. एनडीआरएफ और बीएमसी की आपदा प्रबंधन टीम के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
नई दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र में मॉनसून के चलते हो रही भारी बारिश आफत बनकर आई है. महाराष्ट्र में अलग-अलग जगह देर रात दीवार गिरने की घटनाओं में अब तक 22 लोगो की मौत हो गई है, जबकि अन्य कई घायल हुए है. यह घटनाएं बाउंड्री वॉल गिरने से हादसा हुआ है. राज्य में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है.
इन घटनाओं में मुंबई के मलाड में कुरार गांव इलाके में देर रात दीवार गिरने से 13 लोगो की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए हैं. एनडीआरएफ और बीएमसी की आपदा प्रबंधन टीम के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
वहीं, पुणे के सिंहगढ़ इंस्टीट्यूट की दीवार गिरने से 6 लोगो की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. ये सभी मजदूर थे, जो दीवार के किनारे बने झुग्गी में रहते थे. मृतको में 4 मजदूर छत्तीसगढ़ के हैं और दो मध्य प्रदेश के.
तीसरी घटना कल्याण से है. कल्याण में स्कूल की दीवार दो घरों पर जा गिरी. इस घटना में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक अन्य घायल हुआ है. कल्याण के दुर्गाडी परिसर में रात 12.30 बजे के आसपास नेशनल उर्दू स्कूल की दीवार अचानक गिर गई. यह दीवार स्कूल से सटे दो घरों पर जा गिरी. मलबे में दबे 4 लोगों को स्थानीय लोगों, पुलिस और फायरब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला गया. मृतक में एक तीन साल का बच्चा समावेश भी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन घटनाओं पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है. उधर, मौसम विभाग की तरफ से मुंबई में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सीएम फडणवीस की तरफ से कहा गया है कि अगर जरूरी हो तभी लोग घरों से बाहर निकलें.
घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है. मुंबई में आज सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है. सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
भारी बरसात की वजह से मुंबई और पुणे में अलग-अलग जगहों पर बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है. इससे शहरों की रफ़्तार थम सी गई है. कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनें धीरे चल रही हैं और कई रद्द कर दी गईं हैं. भारी बारिश का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. मुंबई एयरपोर्ट पर 50 से ज्यादा उड़ानों को डाइवर्ट कर दिया गया है.