मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 7-8 गाड़ियां आपस में टकराईं; गाड़ियों में फंसे कई लोग
महाराष्ट्र के धुले (Dhule) में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai Agra National Highway) पर बुधवार देर रात सात से आठ गाड़ियों की एक-दूसरे से टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र के धुले (Dhule) में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम तीन लोगों को मौत हो गई. मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai Agra National Highway) पर सात से आठ गाड़ियों की एक-दूसरे से टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
पूरी तरह चकनाचूर हो गई गाड़ियां
सड़क हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियां एक दूसरे पर चढ़ गईं और पूरी तरह चकनाचूर हो गई हैं. हादसे में ट्रक के अलावा कुछ चार पहिया वाहन भी शामिल हैं, जो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू किया.
गाड़ियों में फंसे कई लोग
हादसा शिरपुर तालुका के पलासनेर इलाके में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. हादसे के बाद कई लोग वाहनों में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद पुलिस टीम और एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं. घायलों को पास अस्पताल में भर्ती कराया गया है.