महाराष्ट्र के तीन गांवों में अचानक लोगों के गंजे होने की खबर ने देशभर के लोगों को हैरत में डाल दिया है. बुलढाणा जिले में तीन गांवों के 60 से ज्यादा लोग तीन दिन में ही पूरी तरह गंजे हो गए. स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि बड़े पैमाने पर बाल झड़ने की वजह उर्वरकों के कारण होने वाला जल प्रदूषण है. इससे पानी को लेकर टेंशन बढ़ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा फंगल इन्फेक्शन को भी कारण माना जा रहा है. अधिकारियों ने जांच के लिए इलाके से पानी के नमूने और गांववालों के बाल और त्वचा के नमूने ले लिए हैं और जांच की जा रही है. बाल झड़ने की समस्या से प्रभावित ये तीन गांव हैं- बोंडगांव, कलवाड़ और हिंगना. करीब 100 से 150 लोगों के बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित होने की बात कही जा रही है.


बाल तोड़े तो उखड़ गए


स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने सिर के बाल पकड़े तो उखड़ने लगे. उन्होंने कहा है कि पिछले कई दिनों से पुरुषों और महिलाओं के बाल झड़ रहे हैं. एक बार जब बाल झड़ने लगते हैं, तो इंसान 3-4 दिन में ही गंजा हो जाता है.


गांवों का दौरा करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा है कि करीब 50 से 60 लोगों की पहचान की गई है, जो इस समस्या से पीड़ित हैं. डॉक्टरों को डर है कि यह संख्या बढ़ सकती है. आधिकारिक रूप से निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले डॉक्टर लैब रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. शेगांव की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली बहेकर गांव का दौरा करने वाली स्वास्थ्य टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने कहा, 'यह प्रदूषित पानी के कारण हो सकता है. हमने नमूने इकट्ठा कर लिए हैं. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए उसकी जांच करेंगे.'


अधिकारियों ने संभावित प्रदूषण का पता लगाने के लिए स्थानीय जल स्रोतों की जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में सर्वे भी कर रही है. प्रभावित लोगों का उपचार शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि एक दिन बाल सख्त लगेंगे, दूसरे दिन बाल खड़े हो जाएंगे और अगले 24 घंटे में टूटकर गिरने लगेंगे. (फोटो- सोशल मीडिया)