Guillain-Barre Syndrome नया वायरस नहीं... फिर पुणे में मरीज बढ़ने की क्या है असल वजह?
![Guillain-Barre Syndrome नया वायरस नहीं... फिर पुणे में मरीज बढ़ने की क्या है असल वजह? Guillain-Barre Syndrome नया वायरस नहीं... फिर पुणे में मरीज बढ़ने की क्या है असल वजह?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/28/3633862-gbs.gif?itok=ehbwcqEt)
Guillain-Barre Syndrome: हेल्थ मिनिस्टर प्रकाश आबिटकर की अगुआई में महाराष्ट्र में मंगलवार को जीबी सिंड्रोम ( गुलैन बैरे सिंड्रोम ) को लेकर एक कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में जीबी सिंड्रोम के बारे में लोगों के मन में जो शक है उस पर चर्चा हुई है. मंत्री ने इस दौरान कहा कि जीबी सिंड्रोम नया वायरस नहीं है.
Guillain-Barre Syndrome: महाराष्ट्र में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में जीबी सिंड्रोम ( गुलैन बैरे सिंड्रोम ) को लेकर काफी गंभीरता से चर्चा हुई है. इसके बाद महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर प्रकाश आबिटकर ने राज्य में जीबी सिंड्रोम की स्थिति को लेकर जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि जीबी सिंड्रोम के बारे में लोगों के मन में जो शक है, कैबिनेट में उसके बारे में चर्चा हुई है. हमारे हेल्थ सेक्रेटरी ने कैबिनेट को इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा जीबी सिंड्रोम ( GBS ) के मरीज इससे पहले भी महाराष्ट्र और देश में मिल चुके हैं. रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होने की वजह से जीबी सिंड्रोम के मरीजों की तादाद बढ़ती है.
2020 में 2 लाख रुपये की मदद
महाराष्ट्र के कई इलाकों में इसके मरीज मिले थे. सरकार की तरफ से उन मरीजों को 2020 में 2 लाख रुपये तक कि आर्थिक सहायता दी गई थी. वो लोग पूरी तरह ठीक हो गए थे. उन्होंने बताया कि जिस किसी की रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होती है उसे जीबी सिंड्रोम होने का खतरा होता है. जिनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर है उन्हें एहतियात बरतनी चाहिए. 15 साल तक के बच्चों और बुजुर्गों को भी सावधानी बरतनी चाहिए.
बचाव का तरीका क्या है?
राज्य सरकार किस तरीके से लोगों से अपील कर रही है कि खुद को सुरक्षित कैसे रखा जाए. इस पर उन्होंने कहा कि पुणे में जो मरीज बढ़े हैं उसकी वजह अलग है. जो 110 मरीज मिले हैं, उनमे से 80 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने एक ही इलाके में एक ही कुएं से पानी पिया था. पुणे नगर निगम से हमने बात की है. नगर निगम के जरिए से सुधार किया जाएगा और मरीज कम हो जाएंगे.
कितने लोगों की मौत हुई है?
कई मरीज वेंटिलेटर पर हैं. कितने लोगों की मौत हुई है. इस सवाल के जवाब में हेल्थ मिनिस्टर प्रकाश आबिटकर ने कहा कि एक मरीज की मौत हुई है. यह मरीज उसी इलाके में था जहां 80 मरीज हैं. मृतक का यात्रा का इतिहास था. उन्होंने लोगों से नहीं डरने की अपील की है. उनका कहना है कि बहुत से मरीज इस बीमारी से ठीक होकर गए हैं. इसका इलाज है. (आईएएनएस इनपुट के साथ )