`भ्रम पैदा करने से बचे जनता...`, सैफ अटैक केस में बोले फडणवीस, उधर पुलिस ने महिला पर दागे सवाल
!['भ्रम पैदा करने से बचे जनता...', सैफ अटैक केस में बोले फडणवीस, उधर पुलिस ने महिला पर दागे सवाल 'भ्रम पैदा करने से बचे जनता...', सैफ अटैक केस में बोले फडणवीस, उधर पुलिस ने महिला पर दागे सवाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/28/3631114-saif-ali-khan.png?itok=rP6LyHIk)
Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता से किसी भी तरह का भ्रम न फैलाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वह जल्द घटना से जुड़ी सारी जानकारी लेंगे.
Saif Ali Khan Stabbing Case: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ी जांच को लेकर जनता से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की अटकलों के आधार पर भ्रम न फैलाएं. सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस मामले की अच्छे से जांच कर रही है और मामले से जुड़े सभी संभावित सुरागों की पहचान कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- ये मुस्लिम और ईसाई देश महिलाओं के लिए नर्क से कम नहीं, कभी भी.. कुछ भी हो सकता है!
'भ्रम न फैलाए जनता..'
सीएम फणनवीस ने कहा,' मैं सबसे आग्रह करता हूं कि वे पुलिस के द्वारा नहीं बताई गई चीजों और अटकलों के आधार पर भ्रम न फैलाएं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. उनके पास लगभग सबकुछ है.' सीएम ने यह भी कहा कि वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मामले से जुड़ी सारी जानकारी लेंगे.' उन्होंने कहा,' मैं मुंबई पुलिस से कहना चाहूंगा कि वे मीडिया से इस पर बातचीत करें और घटना डिटेल्स शेयर करें.'
एक्टर पर हुआ था हमला
सैफ अली खान पर हमला 16 जनवरी 2025 की सुबह उनके मुंबई रेजिडेंस पर हुआ था. एक्टर को उनके छोटे बेटे जेह के कमरे से शोर सुनाई दिया. उन्होंने कमरे में जाकर देखा कि वहां उनकी एक कर्मचारी पर कोई घुसपैठियां हमला कर रहा है. सैफ जैसे ही बचाव के लिए सामने आए तो उन्हें और उनकी कर्मचारी को चोट आई. घुसपैठिए ने एक्टर पर 6 बार चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें जल्दी-जल्दी अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- क्या होता है लिमोन्सेलो? जिसके पीने से ब्रिटिश महिला और मंगेतर की हुई थी मौत
महिला से हुई पूछताछ
घटना की जांच करते हुए पुलिस ने 30 साल के शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शरीफुल इस्लाम अवैध तरीके से भारत पर आया था और वह यहां विजय दास नाम से रह रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी बांग्लादेश से आया था. उसने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता से है, लेकिन उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं थे. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक सिम कार्ड मिला जो खुखुमोनी जहांगीर शेख नाम की एक महिला के नाम पर पंजीकृत था. यह महिला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रहती है. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह आरोपी को नहीं जानती है. उसका यह सिम वाला मोबाइल कुछ साल पहले कोलकाता में खो गया था. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर आरोपी ने महिला के नाम पर पंजीकृत सिम कैसे हासिल किया.