क्या होता है लिमोन्सेलो? जिसके पीने से ब्रिटिश महिला और मंगेतर की हुई थी मौत
Advertisement
trendingNow12619634

क्या होता है लिमोन्सेलो? जिसके पीने से ब्रिटिश महिला और मंगेतर की हुई थी मौत

Vietnam: वियतनाम के एक हॉटल में इसी साल 3 जनवरी को ब्रिटिश महिला और उसके दक्षिण अफ्रीकी मंगेतर की मौत लिमोन्सेलो पीने की वजह से हो गई थी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. आइए जानते हैं लिमोन्सेलो क्या होता है?

 

क्या होता है लिमोन्सेलो? जिसके पीने से ब्रिटिश महिला और मंगेतर की हुई थी मौत

Vietnam: वियतनाम के एक हॉटल में ब्रिटिश महिला और उसके दक्षिण अफ्रीकी मंगेतर की मौत के मामले में खुलासा हो गया है, जहां दोनों अपनी सगाई की घोषणा के तीन सप्ताह बाद ही अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए थे. दरअसल, 33 साल की ग्रेटा मैरी ओटेसन और 36 साल के अर्नो एल्स क्विंटन ने कथित तौर पर मध्य क्वांग नाम प्रांत के होई एन टाउन के होई एन सिल्वरबेल विला में पार्टी के दौरान शराब पी थी. इसके बाद में 26 दिसंबर को सफाई करने पहुंचे रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने उन्हें अलग-अलग कमरों में मरा हुआ पाया. 

पुलिस ने तब आशंका जताई थी कि दोनों की मौत जहर पीने की वजह से हो सकती है. हालांकि, अब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. जांचकर्ताओं ने कहा है 'कि दंपति की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई थी. दोनों ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक स्थानीय रेस्तरां से घर का बना लिमोन्सेलो खरीदकर पी थी.

पुलिस ने कहा कि लिमोन्सेलो की दो बोतलें एक अलग रेस्तरां से होटल के रिसेप्शन पर पहुंचाई गईं थी. वहीं, परिवार के करीबी एक सूत्र ने द टाइम्स को बताया, 'पुलिस फोरेंसिक ने बताया कि दोनों ने लिमोन्सेलो का सेवन किया था.' उन्होंने शराब के सेवन के बाद अगली सुबह अपने माता-पिता को मैसेज कर कहा था कि 'वे अब तक का सबसे खतरनाक हैंगओवर झेल रही है और उसे कुछ नहीं दिखाई दे रहा.'

रेस्तरां के मालिक ने कहा
रेस्तरां के मालिक ने पुलिस को बताया कि दोनों काफी नशे में थे और बीमार भी लग रहे थे. इसलिए हमने उन्हें अस्पताल ले जाने की पेशकश की थी, लेकिन दंपति ने अस्पताल जाने से मना कर दिया और अपने-अपने कमरे में जाकर सोने का फैसला किया. होटल के कर्मचारियों ने कुछ ही घंटों बाद दोनों मृत पाया.

मौत का कारण
घर में बनी शराब को जहरीली रसायन ( मेथनॉल युक्त लिमोन्सेलो ) से तैयार किया जाता है, जिसमें अक्सर मेथनॉल की मात्रा काफी ज्यादा में पाई जाती है, जो अंधापन, ब्रेन डैमेज और मौत का कारण बन सकता है. वियतनाम समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने बीते साल सगाई के बाद 4 जुलाई को पर्यटक विला में अस्थायी घर के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया था.

Trending news