महाराष्ट्र: कोरोना महामारी के बीच हॉस्पिटल का दौरा करने पहुंचे एकनाथ शिंदे, लिया मरीजों का हाल
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार पार कर चुका है. राजधानी मुंबई कोरोना का एपिक सेंटर बन कर उभर रहा है.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (coronavirus) मरीजों का आंकड़ा 50 हजार पार कर चुका है. राजधानी मुंबई कोरोना का एपिक सेंटर बन कर उभर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों कि संख्या 52667 तक पहुंच चुकी है, अबतक कोरोना से 1577 लोगों की जान जा चुकी है.
ऐसे कठिन समय में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे के सरकारी अस्पताल का दौरा किया, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों के का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: देश में संक्रमण के मामले 1.4 लाख के पार, एक मई की तुलना में चार गुना हुए केस
मुंबई, पुणे समेत पूरे राज्य में कोरोना से जंग की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. ऐसे में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में संचालित हो रही कोविड ओपीडी की व्यवस्थाओं से अवगत कराया. शिंदे अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजो से मिले और इनके स्वास्थ्य का जायजा लिया. इसके बाद मंत्री ने अस्पताल के अन्य वार्डों का भी दौरा किया.
LIVE TV-