मुंबई : देश में लॉकडाउन 4 के बीच 25 मई से घरेलू उड़ानें (Domestic Flight Service) शुरू होंगी, लेकिन  महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक 19 मई के अपने लॉकडाउन के आदेश में संशोधन नहीं किया है. इस आदेश के तहत कुछ खास तरह की उड़ानों को ही अनुमति दी गई है.  महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र  सरकार ने 19 मई को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते  लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया था. इसके हिसाब से राज्य में यात्रियों की सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमान  यात्रा 31मई तक प्रतिबंधित रहेगी। घरेलू मेडिकल सेवाएं, घरेलू एयर एंबुलेंस और सुरक्षा संबंधी उड़ानों को इससे छूट दी गई थी. महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा,‘हमने 19 मई को जारी किए गए इस आदेश में अब तक संशोधन नहीं किया है. ’


वहीं, शनिवार को नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने फेसबुक लाइव सत्र में कहा कि भारत अगस्त से पहले ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को चालू करने का प्रयास करेगा। भारत में लॉकडाउन 1 की शुरुआत 25 मार्च से हुई थी और तभी से यात्री उड़ानें निलंबित हैं.
(इनपुट भाषा)


<iframe width="100%" height="350" src="https://zeenews.india.com/hindi/live-tv/embed" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>