महाराष्ट्र: सीएम के साथ दो-दो डिप्टी, आजमाए हुए फॉर्म्युले पर ही चलेगी महायुति की सरकार; 5 बड़े अपडेट
Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. नई सरकार में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच पावर डायनेमिक्स कैसी होगी?
Maharashtra News in Hindi: महाराष्ट्र में महायुति ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. कुल 288 सदस्यों वाली विधानसभा में सत्ताधारी महायुति ने 236 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर बंपर जीत हासिल की तो शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं. नई सरकार कैसे चलेगी, उसका खाका लगभग खींचा जा चुका है. बस एक सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी और शिवसेना, दोनों के ही विधायक अपनी-अपनी पार्टी का सीएम चाहते हैं. सीएम को लेकर मुंबई से दिल्ली तक, चर्चाओं का दौर जारी है. महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर अभी तक के 5 बड़े अपडेट्स देखिए.