पुणे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) के एक बयान के बाद लाउडस्पीकर पर अजान (Azaan On Loudspeaker) का मुद्दा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक तरफ लोग इसे हटाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग मस्जिद (Mosque) से लाउडस्पीकर पर ही अजान होने देने की वकालत कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री (Maharashtra Home Minister) दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) पुणे (Pune) में जब एक रैली को संबोधित कर रहे थे और तभी उनके कानों में अजान की आवाज सुनाई देती है जिसके बाद वो कुछ ऐसा करते हैं जिसकी हर कोई बात कर रहा है.


महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने क्या किया?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल सोमवार को पुणे के शिरुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनको अजान की आवाज सुनाई देती है, जिसके बाद वो चुप हो जाते हैं और अपने भाषण को बीच में ही रोक देते हैं. अजान के वक्त वो वहां मौजूद अन्य लोगों को भी शांत रहने का इशारा करते हैं.



राज ठाकरे ने क्या कहा था?


गौरतलब है कि हाल ही में राज ठाकरे ने एक रैली में कहा था कि महाराष्ट्र सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दे वरना उससे तेज आवाज में मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाई जाएगी. उनके इस बयान के बाद हर तरफ लोग इस बात पर चर्चा करने लगे थे कि लाउडस्पीकर पर अजान देना सही है या नहीं.



ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के इस करीबी MP ने PM मोदी से की मुलाकात, कांग्रेस छोड़ने की अटकलें


महाराष्ट्र सरकार से की ये मांग


राज ठाकरे ने कहा था कि मैं इबादत के खिलाफ नहीं हूं, आप अपने घर पर इबादत कर सकते हैं लेकिन सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का फैसला लेना होगा. मैं कह रहा हूं कि लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे.