महाराष्ट्र: धूप से बचने की कोशिश में गाड़ी में बंद हुआ बच्चा, मौत
पुलीस का कहना है कि धूप से बचने के लिए तनेश इस गाड़ी में बैठ गया होगा. जिसके बाद गाड़ी अंदर से बंद हो गई और उसकी दम घुटने से मौत हो गई.
अकोला: महाराष्ट्र के अकोला में एक 12 साल के बच्चे की गाड़ी में दम घुटने से मौत हो गई. यह बच्चा तेज धूप से बचने के लिए गाड़ी में बैठे था. गाड़ी के दरवाजे अचानक बंद होने के बाद वब बाहर नही निकल पाया. जिसकी वजह से उसकी दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना अकोला कके आळेवाडी गांव की है.
मृतक बच्चा इलाके में कूड़ा उठाने का काम करता था. पुलिस का कहना है कि यह गाड़ी तकनिकी खराबी के चलते पिछले दो सालों से इसी जगह पर खड़ी रहती थी. बच्चे का नाम तनेश बल्लाल है. वह अपनी दादी के साथ कूड़ा उठाने के लिए इस इलाके में घुमता था.
पुलीस का कहना है कि धूप से बचने के लिए तनेश इस गाड़ी में बैठ गया होगा. जिसके बाद गाड़ी अंदर से बंद हो गई और उसकी दम घुटने से मौत हो गई.
मंगलवार को शाम को उसकी दादी इस इलाके में तनेश की तलाश कर रही थी. रात को जब इस गाड़ी के मालिक नें गाड़ी का दरवाजा खोला तो बच्चा मिला लेकीन तब तक उसकी मौत हो गई थी. उसका शव पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. अ
दहिहाडा पुलीस स्टेशन ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है. अकोला में पिछले कई दिनों से पारा 48 तक पहुंच चुका है. दोपहर के वक्त यहां पर धूप कहर बरपाती है. विदर्भ के सबसे ज्यादा धूपवाले इलाके में अकोला आता है.