Winter Session: मुट्ठी भर लोग हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने में लगे हैं, शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी; 5 बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow12530120

Winter Session: मुट्ठी भर लोग हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने में लगे हैं, शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी; 5 बड़ी बातें

Parliament Winter Session 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'जिनको जनता ने 80-90 बार नकार दिया है, वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं.'

Winter Session: मुट्ठी भर लोग हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने में लगे हैं, शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी; 5 बड़ी बातें

PM Modi Parliament Address: संसद का शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया. मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से स्वस्थ चर्चा का आह्वान किया. उन्होंने यह कहते हुए विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मुट्ठी भर लोग ‘हुड़दंगबाजी’ से संसद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. संसद भवन परिसर में PM मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें.

  1. PM मोदी ने कहा, 'हमारे संविधान की महत्वपूर्ण इकाई हैं - संसद और हमारे सांसद. संसद में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें.' मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए... मुट्ठी भर लोग... हुड़दंगबाजी से संसद को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनका अपना मकसद तो सफल नहीं होता, लेकिन देश की जनता उनके सारे व्यवहार देखती है और जब समय आता है तो उन्हें सजा भी देती है. लेकिन दुख की बात है कि नए सांसदों के अधिकारों को कुछ लोग दबोच देते हैं.'
  2. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बार-बार विपक्ष के साथियों से आग्रह करते रहे हैं और कुछ विपक्षी साथी भी चाहते हैं कि सदन में सुचारू रूप से काम हो. उन्होंने कहा, 'पुरानी पीढ़ी का काम है आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें. लेकिन 80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं. न वो लोगों के प्रति अपना दायित्व समझ पाते हैं. वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते. जनता को उन्हें बार-बार नकारना पड़ रहा है.'
  3. पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा. 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है, देश उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में भी लगा हुआ है.'
  4. सत्र की बैठक आरंभ होने के पहले संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संसद का यह सत्र अनेक प्रकार से विशेष है और सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है. मोदी ने कहा कि आज विश्व भारत की तरफ बहुत आशा भरी नजर से देख रहा है, इसलिए संसद के समय का उपयोग वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़े हुए सम्मान को बल प्रदान करने में भी किया जाना चाहिए.
  5. संसद का यह शीतकालीन सत्र 26 दिनों तक प्रस्तावित है और इस दौरान 19 बैठकें होंगी. हालांकि, संविधान दिवस समारोह के मद्देनजर 26 नवंबर को संसद की बैठक नहीं होगी. (एजेंसी इनपुट)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news