Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सरकार बनाने का BJP का फॉर्मूला तैयार, CM-डिप्टी सीएम का नाम फाइनल!
Maharashtra Political Crisis: अगर बीजेपी सरकार बनाती है तो शिंदे गुट के विधायकों में से 11 को कैबिनेट मंत्री और 3 को राज्यमंत्री का दर्ज मिल सकता है. वहीं, बीजेपी से 16 कैबिनेट और 13 राज्यमंत्री समेत कुल 29 विधायक मंत्री हो सकते हैं.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ाई हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य की राजनीतिक हलचल पर नजर बनाई हुई है. चर्चा है कि बीजेपी शिंदे गुटे के विधायकों के साथ सरकार बना सकती है.
सरकार बनाने का ये हो सकता है फॉर्मूला
सूत्रों के मुताबिक, अगर बीजेपी सरकार बनाती है तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिलेगी. शिंदे गुट के विधायकों में से 11 को कैबिनेट मंत्री और 3 को राज्यमंत्री का दर्ज मिल सकता है. वहीं, बीजेपी से 16 कैबिनेट और 13 राज्यमंत्री समेत कुल 29 विधायक मंत्री हो सकते हैं.
शिंदे गुट वही मंत्रालय चाहता है जो इनके विधायकों के पास पहले से थे, क्योंकि पिछले एक महीने में लिए गए इनके अहम फैसलों को उद्धव सरकार ने रोक दिया है. कल ही इन मंत्रियों से विभाग छीनकर दूसरे विधायकों को सौंपे गए हैं.
बीजेपी से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री
चंद्रकांत पाटील, सुधीर मुनगंटीवार , आशिष शेलार, गणेश नाईक, रविंद्र चव्हाण, प्रविण दरेकर, संजय कुटे, मदन येरावार, चंद्रशेखर बावनकुले, संभाजी निलंगेकर, सुभाष देशमुख / विजय देशमुख, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटील, जयकुमार रावल और राम शिंदे.
राज्यमंत्री- राहुल कुल, जयकुमार गोरे या शिवेंद्र राजे, राम सातपुते, रणजितसिंह मोहिते पाटील, गोपीचंद पडलकर, अतुल सावे, योगेश सागर, नितेश राणेृ, संदीप धुर्वे, रणजीत सावरकर, देवयानी फरांदे, राणा जगजीत सिंह, मेघना बोर्डीकर.
शिंदे गुट से इन्हें मंत्री बनाया जा सकता है- भरत गोगावले, दीपक केसरकर, गुलाबराव पाटील, उदय सामंत, दादा भुसे, अब्दुल सत्तार, संजय राठोडॉ, शंभूराज देसाई, बच्चू कडू, तानाजी सावंत.
राज्यमंत्री- संदीपान भूमरे, संजय शिरसाट
पूरा मसला 5 बड़े मंत्रालय पर फंसा है. शहरी विकास मंत्रालय मौजूदा सरकार में एकनाथ शिंदे के पास है. हालांकि बीजेपी सरकार में ये विभाग खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने पास रखते थे.
राज्यपाल से मिल सकते हैं निर्दलीय विधायक
एकनाथ शिंदे गुट के निर्दलीय विधायक आज( मंगलवार) राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सकते हैं. इन विधायकों की राज्यपाल से मुलाकात कब होगी, ये अभी तय नहीं है. वहीं, गुवाहाटी में डेरा डाले हुए शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे आज महाराष्ट्र लौट सकते हैं. वह राज्यपाल से मिलकर ठाकरे सरकार से समर्थन वापसी की चिट्ठी सौंप सकते हैं.
G7 Summit in Germany: G7 का हिस्सा नहीं है भारत, फिर भी पीएम मोदी क्यों पहुंचे जर्मनी?