Maharashtra Politics: एनसीपी (NCP) की सियासी उठापटक के बीच अब ये साफ हो गया है कि कौन किसकी तरफ है? NCP का कौन सा विधायक अजित पवार (Ajit Pawar) की तरफ है और शरद पवार (Sharad Pawar) की ओर, ये अब बिल्कुल साफ हो चुका है. हालांकि, 3 विधायक अभी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना रुख साफ नहीं किया है. इस बीच, आज दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इसमें शरद पवार, सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और एनसीपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. आज शाम 4 बजे इसको लेकर शरद पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इस बीज, अजित पवार गुट के विधायक और कद्दावर नेता छगन भुजबल ने भी बताया है कि शरद पवार के सामने क्या मांग रखी गई थी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शरद पवार के साथ हैं ये 18 विधायक


शरद पवार के साथ जो विधायक हैं उनके नाम 1. किरण लहामाटे, अकोले 2. अशोक पवार, शिरूर-हवेली 3. रोहित पवार, कर्जत-जामखेड 4. चेतन तुपे, हडपसर 5. अनिल देशमुख, काटोल 6. राजेंद्र शिंगणे, सिंदखेडराजा 7. प्राजक्त तनपुरे, राहुरी 8. जितेंद्र आव्हाड, कळवा मुंब्रा 9. बालासाहेब पाटिल, कराड उत्तर 10. जयंत पाटिल, इस्लामपुर 11. सुमन आर आर पाटील, तासगाव-कवठे महांकाळ 12. संदीप क्षीरसागर, बीड 13. राजेश टोपे, घनसावंगी 14. सुनिल भुसारा, विक्रमगड 15. मकरंद पाटिल, वाई 16. मानसिंग नाईक, शिराळा 17. दौलत दरोडा, शहापुर –(ये बैठक में नहीं थे लेकिन फोन से अपना समर्थन शरद पवार को दिया है) 18. राजू नवघरे, वसमत (चीनी कारखाने की बैठक की वजह से मुंबई नहीं पहुंचे लेकिन शरद पवार को अपना समर्थन दिया है.)


अजित पवार का साथ दे रहे ये 32 विधायक


अजित पवार के साथ विधायक 1. छगन भुजबल, येवला 2.धर्मरावबाबा आत्राम, अहेरी 3. माणिकराव कोकाटे, सिन्नर 4. मनोहर चंद्रिकापुरे, अर्जुनी मोरगाव 5. अण्णा बनसोडे, पिंपरी 6. अजित पवार, बारामती 7. दिलीप वलसे पाटिल, आंबेगाव 8. संग्राम जगताप, अहमदनगर शहर 9. दत्ता भरणे, इंदापुर 10. संजय बनसोडे, उद्गीर 11. अदिती तटकरे, श्रीवर्धन 12. नरहरी झिरवल, दिंडोरी 12. दिलीप मोहिते, खेड-आळंदी 13. निलेश लंके, पारनेर 14. हसन मुश्रीफ, कागल 15. अनिल पाटिल, अंमळनेर 16. धनंजय मुंडे, परळी 17. प्रकाश सोलंके, माजलगाव 19. बाबासाहेब पाटिल, अहमदपुर 20. बालासाहेब आजबे, आष्टी 21. सुनिल शेलके, मावल 22.अतुल बेनके, जुन्नर 23. राजू कारेमोरे, तुमसर 24. दिलीप बनकर, निफाड 25. नितिन पवार, कलवण 26. इंद्रनील नाईक, पुसद 27. शेखर निकम, चिपलूण 28. सुनील टिंगरे, वडगाव शेरी 29. यशवंत माने, मोहोल 30. दीपक चव्हाण, फलटण 31. राजेश पाटिल, चंदगड 32. बबन शिंदे, माढा.


इन 3 NCP विधायकों ने नहीं खोले पत्ते?


NCP के विधायक जिनका रुख अभी तक साफ नहीं है वो सरोज अहिरे, देवळाली, नवाब मलिक, अणुशक्तिनगर और आशुतोष काले, कोपरगाव है. महाराष्ट्र महा'संग्राम' के बड़े अपडेट हैं कि दिल्ली में अजित गुट के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में प्रफुल्ल पटेल को कटप्पा बताया गया. महाराष्ट्र में NCP पर कब्जे की लड़ाई तेज हो गई है. शरद पवार गुट का कहना है कि पार्टी पर कब्जा आसान नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, अजित गुट ने शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. अजित पवार को नया पार्टी अध्यक्ष चुना गया है.


छगन भुजबल ने खोला ये राज


छगन भुजबल ने बताया कि अजित पवार ने कहा था कि शरद पवार को अपनी जिम्मेदारी किसी और पर देनी चाहिए. सुप्रिया सुले को राष्ट्रीय तौर पर काम की जिम्मेदारी देनी चाहिए और अजीत पवार को राज्य की. ये कहा था कि 1989 में शिवसेना-बीजेपी एक साथ होनी चाहिए. ये तय हुआ था. जब गठबंधन की बात तय हुई तब से शिवसेना अभी तक बीजेपी के साथ थी. शिवसेना अभी तक डूबी नहीं. 2019 में भी साथ लड़े, अच्छे नंबर आए. क्या शिवसेना खत्म हुई? शरद पवार जो सावरकर पर बोले थे वही हमारा मुद्दा है. राहुल गांधी सावरकर पर ना बोलें क्योंकि मुद्दे भटक जाते हैं. ऐसा शरद पवार ने राहुल गांधी से कहा था.


जरूरी खबरें


आज से फिर पलटेगा मौसम, कई राज्यों में तेज बरसात का अलर्ट; दिल्ली में ऐसा रहेगा हाल
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला एक्सपर्ट्स का साथ, जानें विवाद की ABCD