Mahayuti Government Formation: महाराष्ट्र में लंबे समय से जारी सियासी उथल-पुथल के बाद महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के पास सरकार बनाने की सहमति जताई. केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी इस मौके पर उपस्थित रहे. 5 दिसंबर गुरुवार की शाम देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे फडणवीस


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को पार्टी विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुना गया है. इसके साथ ही उनका मुख्यमंत्री बनने का मार्ग साफ हो गया. वे कल, 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.



डिप्टी सीएम पर संशय बरकरार


हालांकि मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस खत्म हो चुका है, लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर अभी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अजित पवार और एकनाथ शिंदे दोनों इस पद के दावेदार माने जा रहे हैं. उम्मीद है कि शपथग्रहण के बाद इस पर स्थिति स्पष्ट होगी.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात


शपथग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 3,500 से अधिक पुलिसकर्मी, 520 अधिकारी, राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF), त्वरित कार्रवाई दल (QRT) और बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है. कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. इसके साथ ही मुंबई के यातायात प्रबंधन के लिए 280 से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं.


आजाद मैदान में जुटेगी भारी भीड़


महायुति के समर्थकों और आम जनता में इस समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह है. भाजपा ने अपने 40,000 कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जबकि 2,000 विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. शिवसेना, भाजपा और एनसीपी के समर्थकों के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है.


प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद


शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही महायुति के अन्य प्रमुख नेता और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में भाग लेंगे.


महायुति की जीत से लेकर सरकार गठन तक का सफर


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद सामने आए. शिवसेना, भाजपा और एनसीपी के बीच गहन बातचीत के बाद आखिरकार यह सहमति बनी. महायुति ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन तय हुआ.