TMC Corruption: 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भगवान जैसी हैं, कई बार पुजारी भी चोर बन सकता है लेकिन भगवान नहीं.' पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने रविवार को यह बयान दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर की है, जब टीएमसी पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी और कई बड़े नेताओं के स्कूल भर्ती में गड़बड़ी समेत विभिन्न मामलों में शामिल होने के आरोप झेल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चट्टोपाध्याय ने उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में एक जनसभा में कहा, 'ममता बनर्जी भगवान की तरह हैं, जिनकी हम पूजा करते हैं. यहां तक भगवान की पूजा करने वाला पुजारी भी चोर हो सकता है लेकिन भगवान नहीं जिनकी प्रतिमा की वह पूजा करता है.' उन्होंने कहा, 'यहां तक मैं चोर हो सकता हूं, लेकिन ममता बनर्जी नहीं.'


चट्टोपाध्याय ने लगाए ये आरोप


राज्य के कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सरकार में कई गड़बड़ियां हुईं लेकिन उनकी कभी जांच नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि एक शख्स को वाम मोर्चे की सरकार में यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था लेकिन उसे ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में 50 प्रतिशत नंबर भी नहीं मिले थे. चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि वाम मोर्चे की सरकार के दौरान विभिन्न सरकारी विश्वविद्यालयों में अयोग्य लोगों को प्रोफेसर नियुक्त किया गया, लेकिन उनकी अनदेखी की गई.


माकपा ने किया पलटवार


माकपा सांसद बिकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि चट्टोपाध्याय जो आरोप लगा रहे हैं उन्हें अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है. उन्होंने कहा, 'अब जनता उनके पापों के लिए सजा देगी. उन्होंने जनता के बीच अपनी जमीन खो दी है. इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.' मुख्यमंत्री को लेकर चट्टोपाध्याय के बयान पर बीजेपी ने भी हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता ऐसे बयान हताशा में दे रहे हैं. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, 'अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों तो तृणमूल कांग्रेस पंचायत और लोकसभा दोनों चुनावों में मुंह की खाएगी.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे