नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों से पहले माकपा और कांग्रेस के रणनीतिक गठबंधन की तरफ बढ़ने की खबरों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बंगाल में गठबंधन के बारे में वाम दलों से बात नहीं की है. बीते दो दिनों से दिल्ली में मौजूद बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने के लिये संयुक्त मोर्चा तैयार करने के रणनीतिक तरीकों पर चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममता से जब पूछा गया कि क्या राज्य में भाजपा को रोकने के लिये वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी वाम दलों से गठजोड़ करेंगी, उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानती कि वाम दल हमारे साथ आएंगे या नहीं. हमारी बात नहीं हुई है.” उन्होंने कहा कि उन्हें बंगाल में कांग्रेस और वामदलों से एक साथ लड़ने का अभ्यास है.


माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने वस्तुत: साफ किया था कि उनकी पार्टी किसी ‘‘महागठबंधन’’ का हिस्सा नहीं बनने जा रही.