सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना (Sitalkuchi Incident) को ‘नरसंहार’ करार दिया है. ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह तथ्यों को दबाना चाहता है.


सीतलकूची में नरसंहार हुआ- ममता बनर्जी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सीतलकूची इलाके में लोगों के धड़ों पर गोलियां (Sitalkuchi Incident) चलाईं. एक संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी ने कहा, ‘सीतलकूची में नरसंहार हुआ. मैं 14 अप्रैल तक सीतलकूची जाना चाहती हूं. आयोग कूच बिहार में प्रवेश को प्रतिबंधित करके तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है. हमारे पास एक अयोग्य गृह मंत्री और अयोग्य केंद्र सरकार है.’


 



 


'CISF को स्थितियों से निपटना नहीं आता'


सिलिगुड़ी में प्रेस वार्ता करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘CISF को स्थितियों से निपटना नहीं आता. मैं चुनाव के पहले चरण से कह रही हूं कि केंद्रीय बलों का एक वर्ग लोगों पर अत्याचार कर रहा है. मैंने नंदीग्राम में भी यह मामला उठाया था, लेकिन किसी ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया.’


ये भी पढ़ें- EC पर Mamata Banerjee का तीखा हमला, Cooch Behar दौरे को लेकर कही ये बात


CISF पर लोगों ने कर दिया था हमला


इससे पहले सीतलकूची की घटना (Sitalkuchi Incident) पर पुलिस ने बयान जारी किया था. पुलिस ने कहा था कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की राइफल छीनने की कोशिश कीं. जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस मुद्दे पर टीएमसी लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साध रही है. 


बीजेपी ने टीएमसी पर साधा निशाना


उधर ममता के आरोपों पर बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,'तृणमूल कांग्रेस की दलितों, कमजोर और वंचित तबकों के प्रति जो सोच है, उसका उदाहरण उनकी पार्टी की एक अधिकृत उम्मीदवार ने अपने बयान के माध्यम से दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कुछ लोग अभाव से भिखारी होते हैं और कुछ स्वभाव से. पश्चिम बंगाल के SC स्वभाव से भिखारी हैं. हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिसने ये बयान दिया है उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. चुनाव आयोग ने विश्वास दिलाया है कि हम तत्काल इसकी रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के चुनाव अधिकारी से मांगेंगे.'


 


LIVE TV