इंफाल: तस्करी करने वाले पुलिस की नजरों से बचने के लिए नए-नए तरीके आजमाते हैं. केरल में रहने वाले एक शख्स ने भी कुछ ऐसा करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया. हालांकि, उसने तस्करी का जो तरीका अपनाया, उसने जरूर सभी को चौंका दिया. शख्स को एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी (Smuggling Gold) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


इस तरह छिपाया Gold


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द हिंदू’ में छपी खबर के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बुधवार को बताया कि इंफाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) पर पेट में सोने (Gold) का पेस्ट रखकर ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपने मलाशय (Rectum) में सोना छिपा लिया था. दरअसल, आरोपी ने करीब 900 ग्राम सोने का पेस्ट बनाया और फिर उसे अपने मलाशय में छिपा लिया, ताकि किसी को पता न चले. 


ये भी पढ़ें -साड़ी को Smart Dress नहीं मानने वाले रेस्टोरेंट ‘Aquila’ पर लगा ताला, इस वजह से हुई कार्रवाई


Imphal से Delhi जा रहा था


गिरफ्तार शख्स का नाम मोहम्मद शरीफ है और वो केरल के कोझिकोड का रहने वाला है. शरीफ इंफाल से दिल्ली जा रहा था. एयरपोर्ट पर मौजूद CISF जवान को उसकी हरकतों के कारण उस पर शक हुआ था. फिर उसे जांच के लिए ले जाया गया. आरोपी के पास जो सामान था, उसमें कुछ नहीं मिला, लेकिन जब उसका एक्सरे करवाया गया, तो सारी सच्चाई सामने आ गई.


X-Ray में सामने आई सच्चाई


एक्सरे में यह बात सामने आई कि शरीफ ने अपने मलाशय में करीब 900 ग्राम सोने का पेस्ट डाला हुआ था. उसने पेस्ट को चार हिस्सों में बांटकर उसके पैकेट बनाए थे. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने काफी मुश्किल से नीचे के रास्ते अपने मलाशय में सोने का पेस्ट डाला था. कुछ वक्त पहले एक महिला को भी इसी अंदाज में सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.