बेंगलुरु: स्वादिष्ट फ्राई चिकन (Fry Chicken) नहीं बनाने पर अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या (Murder) करने वाले बेंगलुरु (Bengaluru) के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान 32 वर्षीय मुबारक के रूप में हुई है जो बेंगलुरु के बाहरी इलाके ताराबनहल्ली (Tharabanahalli) का निवासी है. वहीं मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिरीन बानो के रूप में हुई है.


हत्या के बाद शव को झील में फेंका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुबारक ने अपनी पत्नी के लिए स्वादिष्ट चिकन फ्राई नहीं पकाने के लिए लकड़ी के लठ से हमला किया था ,और 6 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी. गिरफ्तारी के डर से मुबारक ने उसके शव को घर से बोरे में भरकर चिक्काबनवारा झील (Chikkabanavara Lake) में फेंक दिया था. उसने उसके माता-पिता को बताया था कि शिरीन उसे छोड़कर चली गई है. हालांकि, उसके माता-पिता चिंतित थे कि उनकी बेटी अचानक गायब हो जाएगी, मुबारक पर शक हुआ और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.


ये भी पढ़ें:- सिंगल चार्ज में 350KM चलेगी TATA की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, बस इतनी है कीमत


पुलिस पूछताछ में कबूला अपना जुर्म


सोलदेवनहल्ली पुलिस (Soladevanahalli Police) ने उससे पूछताछ की और वह टूट गया और जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस अभी भी पीड़िता के शव की तलाश कर रही है. मुबारक, जो बिस्तर बनाने का व्यवसाय करता था, दावणगेरे जिले का रहने वाला है. वह कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ छोटी-छोटी बातों पर लड़ता था और उसके साथ मारपीट भी करता था. शिरीन ने अपने माता-पिता से शिकायत की थी और उन्होंने उससे बात भी की थी.


LIVE TV