Viral Video: जानवरों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी जाती है. बात जब राष्ट्रीय पक्षी की हो तो, यहां विशेष ध्यान देना चाहिए कि उन्हें कोई किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाए. ऐसा करना कानूनी अपराध होगा. तमाम जागरुकता गाइडलाइंस के बाद भी कुछ ऐसे सिरफिरे हैं जो अपनी अमानवीय हरकत से कभी बाज नहीं आते. मोर के साथ वीभत्स हरकत कर रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोर के साथ अमानवी हरकत का वीडियो मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बनाया गया है. जिसमें आरोपी शख्स को मोर का पंख नोचते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, इसपर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. आरोपी ने इस अमानवीय हरकत का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. वायरल वीडियों ने लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.



पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश के रीठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.


वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपी अतुल मोर के पंख बेरहमी से नोच रहा है. उसके साथ एक लड़की भी बैठी हुई है और उसके दोस्त वीडियो बना रहे हैं. आरोपियों ने वीडियो को बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ पोस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान जब अधिकारी अतुल घर पहुंचे तो वह नदारत मिला. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से आरोपी की खबर देने के लिए कहा है.