Manish Sisodia ने केंद्र पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- AAP को बर्बाद करने के लिए CBI-ED को सौंपी 15 लोगों की लिस्ट
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, `प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों की लिस्ट CBI, ED और दिल्ली पुलिस को सौंपी है ताकि आने वाले चुनाव में इन्हें बर्बाद किया जा सके. इस लिस्ट में कई आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हैं.`
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला दिया है. सिसोदिया ने दावा किया है कि, 'पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 15 लोगों की लिस्ट CBI, ED और दिल्ली पुलिस को सौंपी है, ताकि आने वाले चुनाव में इन्हें बर्बाद किया जा सके. इस लिस्ट में कई आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने अपने ब्रह्मास्त्र के रूप में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को चलाने का फैसला लिया है.'
AAP ने क्लियर किया अपना स्टैंड
मनीष सिसोदिया ने पार्टी का स्टैंड क्लियर करते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी (AAP) ईमानदारी से काम करती रहेगी. प्रधानमंत्री जिसे भेजना चाहें भेज लें, हमारे खिलाफ जो जांच करना चाहें करा लें, हम डरेंगे नहीं.' सिसोदिया ने कहा कि आगामी चुनाव से पहले ऐसी साजिश रची जा रही है, जिसमें एजेंसियों का मिस यूज करने के लिए केंद्र ने तैयार कर ली है. इन 15 लोगों में कई नाम आम आदमी पार्टी के भी हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए AAP बड़ा खतरा बन सकती है. बीजेपी ने विपक्षियों को बर्बाद करने की नियत से ऐसा फैसला लिया है.'
ये भी पढ़ें:- 4G के बावजूद स्लो है इंटरनेट स्पीड? तो अपनाइए ये ट्रिक, मिलेगा 100% रिजल्ट!
1984 बैच के IPS अधिकारी है अस्थाना
गौरतलब है कि गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को रिटायर होने से तीन दिन पहले ही दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने एजीएमयूटी कैडर से बाहर गुजरात कैडर के अस्थाना की दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी थी. ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं जब एजीएमयूटी कैडर के बाहर से एक आईपीएस अधिकारी को दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया हो.
LIVE TV