4G के बावजूद स्लो है Internet Speed? तो अपनाइए ये ट्रिक, मिलेगा 100% रिजल्ट!
Advertisement
trendingNow1970021

4G के बावजूद स्लो है Internet Speed? तो अपनाइए ये ट्रिक, मिलेगा 100% रिजल्ट!

'स्लो इंटरनेट' अब कभी आपको परेशान नहीं करेगा. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से आपके फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी, और आप आसानी से कोई भी वीडियो या डॉक्यूमेंट  डाउनलोड कर पाएंगे.

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: क्या 4G होने के बाद भी आप इंटरनेट की स्लो स्पीड (Slow Internet Speed) से परेशान हैं? तो चिंता न करें. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपके फोन में इंटरनेट स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी. आइए जानते हैं इनके बारे में...

  1. इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
  2. Cache फाइल क्लियर करना बिल्कुल न भूलें
  3. APN की सेटिंग बदलने से भी मिलेगा रिजल्ट

सबसे पहले चेक करें सेटिंग्स

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए फोन की सेटिंग में बदलाव करना पड़ता है. कुछ फोन्स में तो सिम कार्ड डालते ही ऑटोमेटिक सेटिंग्स हो जाती हैं, जबकि कुछ फोनों में मैन्युअली इसे करना पड़ता है. इसके लिए सबसे पहले फोन सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स पर क्लिक करें और यहां पर प्रिफर्ड टाइप ऑफ नेटवर्क (Preferred Type of Network) को  4G या LTE चुन लें.

ये भी पढ़ें:- जीवन में सुख लेकर आ रहा अगस्त का आखिरी सप्ताह, बस इन बातों का रखें ख्याल

APN की ये सेटिंग्स तुरंत बदल दें

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए एक्सिस प्वाइंट नेटवर्क (Access Point Network) यानी APN की सेटिंग जरूर चेक करें. ये हाई स्पीड के लिए APN का सही होना जरूरी है. नेटवर्क सेटिंग में ही इसका ऑप्शन होता है. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो नीचे APN Type लिख दिखेगा, उस पर क्लिक करके वहां default लिख दें. इसके बाद APN protocol में क्लिक करें, और वहां IPv4/IPv6 ऑप्शन पर क्लिक करके ओके का बदन दबा दें. ऐसे ही APN roaming protocol पर क्लिक करें और फिर IPv4/IPv6 ऑप्शन पर क्लिक करके ओके का बदन दबा दें. आपकी सेटिंग सेव हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: अब 8 बजे के बाद भी खुले सकेंगे बाजार, CM केजरीवाल ने किया ये ऐलान

Cache क्लियर करना बिल्कुल न भूलें

कैचे (Cache) हमारे फोन की अनवॉन्टेड फाइल होती हैं जो एंड्रॉयड फोन में ऑटोमेटिक जेनेरेट हो जाती हैं. अगर समय-समय पर इन्हें हटाया ना जाए तो ये फोन की स्पीड को स्लो कर देती हैं, जिससे इंटरनेट की स्पीड भी प्रभावित होती है. इसलिए समय-समय पर Cache क्लियर करें. इससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी. इन सभी ट्रिक्स को अपनाने से आपके फोन की इंटरनेट स्पीड यकीनन बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें:- पुरुष रात के वक्त ऐसे करें सौंफ का सेवन, शानदार रहेगी मैरिड लाइफ

सबसे आखिर में करें ये काम

अगर इसके बाद भी आपके फोन की इंटरनेट स्पीड न बढ़े तो सबसे आखिर में आपको ये काम करना होगा. सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी वीडियो को प्ले करना होगा या उसे डाउनलोड पर लगाना होगा. इसके बाद आपको अपने फोन से किसी को भी फोन करना है. कॉल आप कस्टमर केयर या अपने किसी फैमिली मेंबर या दोस्त को भी कॉल कर सकते हैं. अब आप देखना धीरे-धीरे इंटरनेट की स्पीड बढ़ने लगेगी. जब तक कॉल चलती रहेगी आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड कई गुना ज्यादा रहेगी. हालांकि इसका कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने या वीडियो डाउनलोड करने पर इस्तेमाल करना ही बेहतर होता है.

LIVE TV

Trending news