Manmohan Singh 3 daughters: भारत के आर्थिक सुधारों के जनक और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. मनमोहन सिंह को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई अन्य हस्तियों ने सिंह को अंतिम विदाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनमोहन सिंह की तीन बेटियां कौन हैं?


बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) अपने पीछे पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं. उनकी बेटियों के नाम उपिंदर, दमन और अमृत हैं. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर एक प्रोफेसर, लेखिका और कीर्तन गायिका हैं. वहीं, उनकी तीन बेटियां ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट करियर बनाया है.


क्या करती हैं मनमोहन सिंह की बेटियां?


मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सबसे बड़ी बेटी उपिंदर सिंह (Upinder Singh) एक प्रसिद्ध इतिहासकार और अशोका यूनिवर्सिटी में फैकल्टी की डीन हैं. उन्होंने भारतीय इतिहास पर कई प्रभावशाली किताबें लिखी हैं, जिनमें प्राचीन और प्रारंभिक मध्यकालीन भारत का इतिहास और प्राचीन भारत का विचार शामिल हैं. उन्हें 2009 में सामाजिक विज्ञान के लिए इन्फोसिस पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. उपिंदर की शादी प्रसिद्ध लेखक विजय तन्खा से हुई है, जिन्होंने प्राचीन यूनानी दर्शन पर विस्तार से लिखा है.


मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की दूसरी बेटी दमन सिंह एक लेखिका हैं और उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें स्ट्रिक्टली पर्सनल भी शामिल है, जो उनके माता-पिता की जीवनी है. उन्होंने वन संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी द लास्ट फ्रंटियर: पीपल एंड फॉरेस्ट इन मिजोरम में विस्तार से लिखा है. दमन की शादी आईपीएस अधिकारी और भारत के राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (NATGRID) के पूर्व सीईओ अशोक पटनायक से हुई है.


मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सबसे छोटी अमृत सिंह संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक निपुण मानवाधिकार वकील हैं. वह स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल में कानून की प्रोफेसर हैं और ओपन सोसाइटी जस्टिस इनिशिएटिव के साथ अपने काम के माध्यम से वैश्विक मानवाधिकार मुद्दों की प्रमुख वकील रही हैं. उनके पास येल लॉ स्कूल, ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज सहित प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री हैं.