लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) ने लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान किया है और इसके तहत मृतक आश्रित कोटे यानी अनुकंपा (Compassionate) के आधार पर अब विवाहित बेटियां भी सरकारी नौकरी की हकदार होंगी. सीएम आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन को मंजूरी दे दी. इसके बाद सरकारी विभागों में अनुकंपा के आधार पर विवाहित बेटियों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है.


पहले सिर्फ अविवाहित बेटियों को ही था हक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में मृतक आश्रित कोटे के तहत अनुकंपा (Compassionate) के आधार पर विवाहित या अविवाहित बेटों के अलावा अविवाहित बेटियों को ही नौकरी देने की व्यवस्था थी. वहीं विवाहित बेटियों को अनुकंपा के आधार पर नौकरियां नहीं मिल पा रही थीं और इस वजह से कई परिवारों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था.


सीएम योगी ने लिया संज्ञान


लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे कई मामले कोर्ट तक पहुंचे थे, जिसमें विवाहित बेटियों को नौकरी देने की मांग की गई थी. अब इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है और पुरानी व्यवस्था में संशोधन करते हुए सहमति बनी कि विवाहित बेटियों को भी जोड़ दिया जाए. यूपी कार्मिक विभाग ने सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली-2021 (12वां संशोधन) को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा था.


योगी सरकार ने कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी


योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार की कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. इसके तहत यूपी में मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, सैफई और इटावा में 500 बेडे वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण की परियोजना की पुनरीक्षित लागत को स्वीकृति देने का फैसला हुआ. इसके लिए 4 अरब 89 करोड़ 88 लाख 61 हजार रुपये प्रस्ताविक किए गए हैं. इसके अलावा गन्ना विकास और चीनी उद्योग विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गई. इसके साथ ही कैबिनेट ने पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को मार्च 2022 तक निशुल्क राशन योजना को मंजूरी दी. राशन के साथ एक किलो चना, एक लीटर खाद्य तेल, और एक किलो आयोडाइज्ड नमक भी दिया जाता रहेगा.


लाइव टीवी