BSER REET 2024 PDF: आरईईटी 2024 अधिसूचना जो पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी, उसमें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी/आरटीईटी) 2024 के बारे में सभी जरूरी अपडेट प्रदान किए जाएंगे.
Trending Photos
BSER REET Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर REET 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना है. इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर की गई घोषणा के अनुसार REET परीक्षा नोटिफिकेशन 25 नवंबर, 2024 तक जारी होने वाला था. हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर कोई आधिकारिक घोषणा उपलब्ध नहीं है. अब उम्मीद है कि संगठन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर REET 2024 के लिए डिटेल अधिसूचना जारी करेगा.
आरईईटी/ आरटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और राज्य भर में फरवरी 2025 में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
आरईईटी 2024 अधिसूचना जो पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी, उसमें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी/आरटीईटी) 2024 के बारे में सभी जरूरी अपडेट प्रदान किए जाएंगे, जिसमें आरईईटी परीक्षा तारीख 2024, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जरूरी तारीख, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, सैलरी, वैकेंसी और अन्य शामिल हैं.
आरईईटी परीक्षा 2024 जरूरी तारीखें
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल साइट एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET/RTET) 2024 के संभावित शेड्यूल की डिटेल शेयर की हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रोग्राम की डिटेल नीचे दी गई हैं.
Notification Date | 25 November 2024 |
Starting date of REET 2024 registration form | 1 December 2024 |
Last date to complete REET registration form 2024 | To be announced |
REET application form correction date | To be announced |
REET exam date 2024 | February, 2025 |
REET परीक्षा 2024 ओवरव्यू
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) राज्य भर में सरकारी स्कूल शिक्षक पदों के लिए एक एंट्री गेट है. स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSER) REET परीक्षा दो लेवल पर आयोजित करता था. यानी लेवल- I और लेवल- II.
पहले आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा विज्ञापन के अनुसार लेवल-I परीक्षा मूलतः पहली से पांचवीं के टीचर्स के लिए है तथा लेवल-II परीक्षा छठी से आठवीं के अध्यापकों लिए है.
School Closed: खराब एयर क्वालिटी की वजह से अब इस मोड में चलेंगे दिल्ली, गुरुग्राम के स्कूल
JEE Advance टॉपर ने IIT से ग्रेजुएट होने के बाद भी नहीं की नौकरी, अब कर रहे ये काम