बद्रीनाथ धाम के लिए 424 करोड़ रुपए का मास्टर प्लान, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए संबधित अधिकारियों से बैठक के बाद बताया कि बद्रीनाथ धाम में तीन चरणों में विकास कार्य होने हैं.
गोपेश्वर: बद्रीनाथ में सुविधाओं के विस्तार के लिए 424 करोड़ रुपए का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान के तहत बद्रीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्वालुओं के आवगमन की सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी विस्तार किया जाएगा.
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए संबधित अधिकारियों से बैठक के बाद बताया कि बद्रीनाथ धाम में तीन चरणों में विकास कार्य होने हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के दावों के बीच WHO ने बताया कब सुनने को मिलेगी ‘अच्छी खबर’
उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत शेष नेत्र झील तथा बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण, दूसरे चरण के तहत मुख्य मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है.
जिलाधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए प्रभावित होने वाली सरकारी एवं निजी भूमि, भवन और परिसंपत्तियों का आकलन किया जा रहा है.
इनपुट: भाषा
ये भी देखें-