विपक्ष ने काबिल उम्मीदवार नहीं उतारा तो कोविंद को समर्थन : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नाम पर अपना रुख साफ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कोविंद शुरू से ही बीजेपी और संघ से जुड़े हैं, इसलिए हमारी पार्टी उनकी राजनीति पृष्ठभूमि को लेकर सहमत नहीं है.
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नाम पर अपना रुख साफ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कोविंद शुरू से ही बीजेपी और संघ से जुड़े हैं, इसलिए हमारी पार्टी उनकी राजनीति पृष्ठभूमि को लेकर सहमत नहीं है.
उम्मीदवारी का विरोध नहीं
उन्होंने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की बात पर कोई ठोस जबाव नहीं दिया. मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कोविंद की उम्मीदवारी का विरोध नहीं करती, न ही अभी हम उनका समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष काबिल उम्मीदवार नहीं उतारता तो हमारा समर्थन कोविंद को रहेगा.
पार्टी का पक्ष सकारात्मक रहेगा
मायावती ने कहा कि कोविंद के प्रति हमारी पार्टी का पक्ष सकारात्मक रहेगा. यदि कांग्रेस की तरफ से कोविंद से ज्यादा लोकप्रिय दलित को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाता है तो हम उसका समर्थन करेंगे. आपको बता दें कि एनडीए की तरफ से सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम घोषित किया है.
इससे पहले कोविंद भाजपा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.