Zee News Exit Poll: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के नतीजों ने Zee News के एग्जिट पोल पर मुहर लगा दी है. बुधवार को घोषित हुए परिणामों में 15 साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जनता ने नकार दिया है और आम आदमी पार्टी (आप) को स्वीकारा है. एमसीडी में 250 वार्ड हैं, जिसमें से आप ने 134, बीजेपी ने 104 और कांग्रेस ने 9 पर जीत हासिल की. 3 वार्ड अन्य के खाते में गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee News के लिए एग्जिट पोल BARC ने किया, जिसमें कहा गया कि एमसीडी चुनाव में आप सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. एग्जिट पोल में आप को 134-146, बीजेपी को 82-94, कांग्रेस को 8-14 और अन्य को 14-19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. Zee News का ये एग्जिट पोल एकदम सटीक साबित हुआ और आप को उतनी ही सीटें मिलीं, जितने का अनुमान लगाया गया था. इस नतीजे के साथ Zee News के एग्जिट पोल की विश्वसनीयता बढ़ गई है. बता दें कि Zee News के अलावा अन्य मीडिया हाउसेस ने भी एग्जिट पोल किया था. ज्यादातर एज्गिट पोल में आप की जीत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन कोई भी Zee News के एग्जिट पोल जितना सटीक साबित नहीं हुआ. 



अपने एग्जिट पोल को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाला आजतक भी इस बार सही अनुमान लगाने में नाकाम रहा. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान तो लगाया गया, लेकिन बात जब सीटों को लेकर हुई तो उसमें वो फेल हो गया. आजतक के एग्जिट पोल में आप को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान लगाया. वहीं. बीजेपी को 69-91, कांग्रेस को 3 से 7 और अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.


अन्य एग्जिट पोल का क्या रहा हाल 


एमसीडी चुनाव में आजतक का ही नहीं अन्य मीडिया हाउसेस का एग्जिट पोल भी Zee News के आगे फेल रहा.  न्यूज एक्स-जन की बात एग्जिट पोल में AAP को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 सीटें और कांग्रेस को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया. तो वहीं, टाइम्स नाउ- ईटीजी के एग्जिट पोल में आप को 146 से 156 , बीजेपी को 84 से 94 और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया.  टीवी9 के एग्जिट पोल में आप को 140 से 150 सीटें, बीजेपी को 92 से 96 सीटें और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान था. 


15 साल बाद बीजेपी को मिली हार


पिछले 15 साल से एमसीडी में काबिज बीजेपी को इस बार निराशा मिली है. वह 104 सीटें जीतने में कामयाब रही. बता दें कि बीजेपी 2007 से ही दिल्ली नगर निगम में काबिज थी. 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्ड में से 181 वार्ड में जीत हासिल की थी. उस वर्ष हुए चुनाव में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था. आप ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की थी. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं