MEA on Canada Hardeep Nijjar: भारत ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि दिए जाने पर आपत्ति जताई है. निज्जर की पिछले साल गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. कनाडा में चरमपंथियों को जो राजनीतिक स्पेस दिया जाता है, हम उसका विरोध करते हैं. भारत- चीन संबंधों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीमाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'खालिस्तानी गतिविधियां हमारे लिए चिंता का विषय'


हरदीप सिंह निज्जर के मसले पर बोलते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने बार- बार कहा है कि खालिस्तानी गतिविधियां हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं. हम बार-बार कनाडा सरकार से कार्रवाई करने का आह्वान कर रहे हैं. भारत-विरोधी तत्वों और हिंसा की वकालत करने वालों को वहां पर प्रदान की जाने वाली सुविधाएं बंद होनी चाहिए. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हम उग्रवाद और हिंसा की वकालत करने वालों को राजनीतिक स्थान देने वाले किसी भी कदम का विरोध करते हैं.'


'एलएसी पर चीन के साथ डबल ट्रैक बातचीत'


एलएसी के हालात पर बोलते हुए रणधीर जयसवाल ने कहा, 'गलवान के संबंध में, हमने पहले भी कहा है कि दो स्तर पर बातचीत चल रही है. एक बातचीत मिलिट्री टू मिलिट्री लेवल पर चल रही है और दूसरी बातचीत राजनीतिक स्तर पर हो रही है. हम चाहते हैं कि सरहद पर शांति हो.'


'इस वजह से फ्रांसीसी पत्रकार ने छोड़ा देश'


फ्रांसीसी पत्रकार को कथित तौर पर देश छोड़ने के आदेश पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, 'सेबेस्टियन फार्सिस एक ओसीआई कार्ड धारक हैं, जो वीजा लेकर भारत आए थे. यदि आप ओसीआई कार्ड धारक हैं, तो आपको अपनी पत्रकारिता गतिविधियों को जारी रखने के लिए अनुमति या वर्क परमिट लेना होता है. सेबेस्टियन ने मई 2024 में इसके लिए आवेदन किया था और अभी भी उनकी एप्लीकेशन पैंडिंग है. ऐसे में वे कानूनी तरीके से काम शुरू नहीं कर सकते. ऐसे में अगर उन्होंने वापस जाने का फैसला लिया है तो यह उनका है.'


'सऊदी अरब में 98 भारतीय हज यात्रियों की मौत'


सऊदी अरब में हज यात्रियों की मौतों पर उन्होंने कहा, 'इस बार हमारे 1 लाख 75 हज़ार श्रद्धालु हज यात्रा पर गए हैं. सऊदी अरब में 9 मई से 27 जुलाई तक हज का पीरियड है. वहां पर 98 भारतीय हज यात्रियों ने अपनी जान गंवाई है. इनकी मौतों का कारण एक्सीडेंट, नेचुरल डेथ, क्रोनिक बीमारी जैसी चीजें रहीं. हमने अपने हज मिशन में सारी व्यवस्था कर रखी है. इस प्रकार के किसी भी हादसे के बाद हम ध्यान रखते हैं. सभी मिशन का सोशल मीडिया हैंडल भी है, जहां पर सभी जानकारी अपडेट की जाती है. इस बार बहुत गर्मी की वजह से हीट वेव के हालात बने हुए हैं, जिससे मौतें बढ़ रही हैं.' 


'दलाई लामा हमारे सम्मानित धार्मिक नेता'


अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा पर रणधीर जयसवाल ने कहा, 'इस सात सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने 16 से 20 जून तक भारत का दौरा किया. इसका नेतृत्व सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि माइकल कर रहे थे. दलाई लामा पर भारत की स्थिति स्प्ष्ट करते हुए प्रवक्ता ने कहा, मैं परम पावन दलाई लामा पर भारत की स्थिति को दोहराना चाहूंगा. वह एक सम्मानित धार्मिक नेता हैं और भारत के लोग उनका गहरा सम्मान करते हैं. दलाई लामा को उनकी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के संचालन के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गई है...'


'रूसी सेना से भारतीयों को निकालने की कोशिश'


रूसी सेना में काम कर रहे दो भारतीयों की मौत पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस मुद्दे पर रूस के साथ लगातार बातचीत कर रहा है, जिससे उसकी सेना में भर्ती अपने लोगों को वापस लाया जा सके. अब तक हमसे करीब 20-25 लोगों ने संपर्क किया था, जिनमें से 10 को रूसी सेना ने कार्यमुक्त कर दिया है. वहीं 2 सैनिकों की मौत हो चुकी है, जिनके शवों को भारत लाने की कोशिश की जा रही है.