China के साथ बढ़ा तनाव, गृह मंत्रालय ने सेना को अलर्ट पर रहने का दिया आदेश
गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के हवाले से खबर है कि एलएसी (LAC) पर बढ़ते भारत-चीन तनाव (India China Border issue) के बीच ITBP और SSB को अलर्ट किया गया है. उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर ITBP को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
लद्दाख: एलएसी (LAC) पर बढ़ते भारत-चीन तनाव (India China Border issue) के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया है. गृह मंत्रालय ने भारत-चीन (China), भारत-नेपाल और भारत-भूटान बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
बॉर्डर पर ITBP और SSB अलर्ट
गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) को अलर्ट किया गया है. उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर ITBP को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षाबल अलर्ट
इसके अलावा भारत-नेपाल-चीन ट्राई जंक्शन और उत्तराखंड के कालापानी में SSB व ITBP की सतर्कता बढ़ा दी गई है. SSB की कुछ कंपनियों को भारत नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया है. इससे पहले ये कंपनियां जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में लगी हुई थी.
गृह मंत्रालय की बैठक में हुआ फैसला
बता दें कि कल मंगलवार को गृह मंत्रालय की बॉर्डर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी और ITBP व SSB के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद चीन, नेपाल, भूटान सहित दूसरी सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़े- लद्दाख में भारतीय सेना का पराक्रम देख बढ़ी चीन की चिंता, समझिए 5 बयानों का मतलब
चीन की घुसपैठ करने की नाकाम कोशिश
चीन ने 31 अगस्त की रात को एक बार फिर से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन भारतीय जवानों ने उसे विफल कर दिया. हैरानी की बात ये है कि चीन की तरफ से ये हरकत उस वक्त हुई जब कमांडर स्तर की बातचीत चल रही थी.
LAC पर भारतीय सेना ने तैनात किए टैंक
इस बीच लद्दाख में LAC पर भारतीय सेना ने अपने टैंकों को महत्वपूर्ण इलाकों में तैनात किया. चुशूल और डेमचोक से चीन के हमले की आशंका के बाद ये तैनाती की गई है. चीन की सेना के टैंकों के आगे बढ़ने के बाद भारत ने ये तैनाती की है.
वहीं पैंगोंग झील पर भारत की स्थिति मजबूत है. भारतीय सेना सभी संवेदनशील क्षेत्रों में आक्रामक रुख बनाए रखेगी. पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे यानी ब्लैक टॉप पर अब भारतीय सैनिक तैनात हैं. 29-30 अगस्त की रात चीन के सैनिक ब्लैक टॉप पर कब्जा करने की कोशिश में थे लेकिन भारतीय सैनिकों ने पीछे खदेड़ दिया. ब्लैक टॉप पोस्ट पर पहले से ही मौजूद चीन के कैमरे और सर्विलांस सिस्टम को उखाड़ फेंका.
ये भी देखें-