J&K: श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला, संडे मार्केट में ग्रेनेड फेंका..10 लोग घायल
Srinagar News: श्रीनगर के संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड हमले में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हमला टीआरसी ऑफिस के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के समय बाजार में काफी भीड़ थी.
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ, जो मुख्य क्षेत्र में स्थित टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ. इस हमले की चपेट में बाजार की भीड़ आ गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. एक दिन पहले ही खानयार इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.
असल में जानकारी के मुताबिक घटना श्रीनगर शहर के एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में हुई जब रविवार को आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंके जाने की घटना सामने आई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जी न्यूज से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, व्यस्त बाजार क्षेत्र में सीआरपीएफ पिकेट को निशाना बनाकर अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका. सौभाग्य से, पीड़ितों को लगी चोटें मामूली छर्रे के घाव थे, और सभी घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कल मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों की हताशा है, जिसमें लश्कर के शीर्ष कमांडर को मार गिराया गया था.
चिकित्सा कर्मियों ने पुष्टि की है कि सभी की हालत स्थिर है. लाल चौक में ग्रेनेड हमला 4 साल बाद देखा गया है. हमले के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर हमलावरों की गहन तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद दुकानदारों और विक्रेताओं के बीच अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि वे सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे.
अधिकारियों ने हमले की निंदा की है, और इस बात पर जोर दिया है कि हिंसा के ऐसे कृत्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रयासों को बाधित नहीं करेंगे. पुलिस घटना की जांच कर रही है और किसी भी व्यक्ति से जानकारी रखने के लिए आगे आने का आग्रह किया है. हमलावर आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके और आस-पास के स्थानों पर तलाशी अभियान भी शुरू किया गया है.
श्रीनगर में रेडियो कश्मीर के पास संडे मार्केट में आज हुए ग्रेनेड हमले में घायल हुए 11 नागरिकों में से निम्नलिखित 10 लोग इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल पहुंचे हैं:
1. मिस्बा उम्र 17 वर्ष पुत्री मोहम्मद अमीन तंत्री निवासी नौगाम.
2. अज़ान कालू उम्र 17 वर्ष पुत्र जावेद अहमद कालू निवासी नूरबाग.
3. हबीबुल्लाह राथर उम्र 50 वर्ष पुत्री अब्दुल जब्बार निवासी कलूसा बांदीपोरा.
4. अल्ताफ अहमद सीर उम्र 21 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी अमशीपोरा, शोपियां.
5. फैजल अहमद उम्र 16 वर्ष पुत्र फैयाज अहमद बेग निवासी खानयार 6. उजेर फारूक भट पुत्र फारूक अहमद भट निवासी पट्टन 7. फैजान मुश्ताक उम्र 20 वर्ष पुत्र मुश्ताक अहमद सोफी निवासी पंपोर.
8. जाहिद वानी उम्र 19 वर्ष पुत्र गुलजार अहमद वानी निवासी चेकपोरा कलां नौगाम
9. गुलाम मुहम्मद सोफी उम्र 55 वर्ष पुत्र गुलाम अहमद निवासी छत्ताबल
10. सुमैया जान उम्र 45 वर्ष पत्नी जुबैर अहमद लोन निवासी नैदखाई, सुंबल.
सभी घायलों को गंभीर चोटें आईं हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
खोजबीन अभियान शुरू हो गया
चौंकाने वाली बात है कि श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा एलईटी के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद, व्यापक सुरक्षा वाले पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के निकट यह हमला हुआ. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने और आतंकवादियों की तलाश के लिए खोजबीन अभियान शुरू हो गया है.
विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई
इसके लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को घटनास्थल पर तत्काल तैनात किया गया है. उधर विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा है. फिलहाल मौके पर फोर्स तैनात मामले की जांच शुरू हो गई है साथ ही अतिरिक्त सतर्कता बरतने के भी आदेश दिए गए हैं.