कोरोना के इलाज के लिए सेना ने तैयार किए इतने अस्पताल, रिटायर्ड मेडिकल स्टाफ भी देंगे सेवाएं
ये अस्पताल गैर सैनिक मरीजों के लिए भी होंगे. सेना की मेडिकल कोर टीम से जुड़े हुए रिटायर्ड डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से भी तैयार रहने के लिए कहा गया है.
नई दिल्ली: सेना के कुल 50 अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर दिया गया है. इनमें कुल 9038 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. ये अस्पताल गैर सैनिक मरीजों के लिए भी होंगे. सेना की मेडिकल कोर टीम से जुड़े हुए रिटायर्ड डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से भी तैयार रहने के लिए कहा गया है. इसके लिए उनसे अपील की गई है.
इस अपील पर 3 ऑफिसर और 990 रिटायर्ड पैरामेडिकल स्टाफ ने किसी आपातस्थिति में अपने घरों के पास काम करने की इच्छा जाहिर की है. चिकित्सा से जुड़े हुए सैनिकों की ट्रेनिंग रोक दी गई है और 650 अधिकारियों को ट्रेनिंग के बीच में ही अपनी यूनिटों में वापस भेज दिया गया है. ये अधिकारी किसी भी आपात स्थिति में काम आ सकेंगे.
सेना के अस्पतालों में 6 वायरल टेस्टिंग लैब्स को तैयार किया गया है जिससे जांच का काम तेजी से किया सके. कोरोना के इलाज में लगे सेना के डॉक्टरों के लिए फेस मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट और वेंटिलेटर्स जैसी चीजें खरीदने का काम भी तेजी से चल रहा है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कोरोना के मोर्चे पर सेना के काम की समीक्षा की. रक्षामंत्री के साथ इस बैठक में सेना के मेडिकल कोर से जुड़े शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए.
LIVE TV