Live: दिल्ली सीएम हाउस के सामने बवाल, आप नेताओं और पुलिस के बीच तगड़ी नोकझोंक
Advertisement
trendingNow12592280

Live: दिल्ली सीएम हाउस के सामने बवाल, आप नेताओं और पुलिस के बीच तगड़ी नोकझोंक

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ...

Live: दिल्ली सीएम हाउस के सामने बवाल, आप नेताओं और पुलिस के बीच तगड़ी नोकझोंक
LIVE Blog

| आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 8 जनवरी 2025 |: 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दौरे पर होंगे. आंध्र के पुदिमदका में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का ग्रीन हाइड्रोजन हब इस दौरे की मुख्य परियोजना होगी. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे. संयुक्त संसदीय समिति 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर विचार-विमर्श करेगी. दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच सीएम निवास पर स्विमिंग पूल विवाद सुर्खियों में है. इधर शिरोमणि अकाली दल और अकाल तख्त प्रमुख के बीच पार्टी नेतृत्व पर चर्चा होगी. नोएडा में इंडस फूड 2025 का उद्घाटन, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस, और प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा होगी. सुप्रीम कोर्ट मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद और तीन तलाक कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.

08 January 2025
11:55 AM

दिल्ली सीएम हाउस के सामने बवाल, आप नेताओं और पुलिस के बीच तगड़ी नोकझोंक

दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद तेज हो गया है. बुधवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता मीडिया के साथ सीएम हाउस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. आवास के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी, जिसे पार करने की कोशिश पर पुलिस और आप नेताओं के बीच नोकझोंक हुई. आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाओं का दावा कर रही है, जिसे दिखाने की मांग पर उन्हें रोका जा रहा है. पुलिस ने ऊपर से आदेश का हवाला देते हुए किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी.

11:02 AM

दिल्ली 1984 दंगा केस: सज्जन कुमार के खिलाफ 21 जनवरी के लिए टला फैसला

सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में राऊज एवेन्यु कोर्ट का फैसला 21 जनवरी के लिए टला. ये मामला दिल्ली में सरस्वती विहार इलाके में 1 नवंबर 1984 को हुई सिख पिता पुत्र की हत्या से जुड़ा है. सज्जन कुमार पर आरोप है कि वो भीड़ का नेतृत्व कर रहा था. उसके उकसावे पर भीड़ ने दो सिखों को जिंदा जला दिया. घर में लूटपाट की, घर में मौजूद दूसरे लोगों को घायल किया.

09:59 AM

मुंबई में आवासीय इमारत में आग.. कोई हताहत नहीं मुंबई

- मुंबई में सायन अस्पताल के निकट तीन मंजिला आवासीय इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब नौ बजे सायन अस्पताल के पास सुलोचना शेट्टी मार्ग पर पंचशील इमारत की पहली मंजिल पर लगी. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस, नगर निगम के अधिकारी और दमकल विभाग के कर्मी घटनास्थल पहुंचे. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं. घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’ आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है. pti

08:00 AM

8 जनवरी के बाद भयंकर बदलेगा मौसम, ठंड कब तक?

- उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर ने ऐसा कोहराम मचाया है कि आम जनजीवन प्रभावित है. पहाड़ी राज्यों में तो तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी है. रात भर हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर में तापमान में बदलाव दिख रहा है. इसी तरह पंजाब और हरियाणा में सोमवार को भी ठिठुरन रही और दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

07:40 AM

इसरो के नए चीफ वी नारायणन, 14 जनवरी को लेंगे एस सोमनाथ की जगह

- मंगलवार देर रात वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का अगला अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वह 14 जनवरी को इसरो के मौजूदा प्रमुख एस. सोमनाथ की जगह लेंगे. इसरो के एक मशहूर वैज्ञानिक नारायणन वर्तमान में केरल के वलियामाला में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में लगभग चार दशकों के अनुभव के साथ नारायणन ने इसरो में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

07:27 AM

हसीना का पासपोर्ट बांग्‍लादेश ने किया रद्द, भारत ने बढ़ाया वीजा

- बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार भारत से शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण की मांग कर रही है और हसीना को जेल में डालने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. शेख हसीना पर चल रहे आपराधिक मामलों को लेकर युनूस सरकार ने पहले उनका अरेस्‍ट वारंट निकाला और अब पासपोर्ट रद्द कर दिया है. वहीं भारत ने दिल्‍ली में रह रहीं निर्वासित पीएम हसीना का वीजा बढ़ा दिया है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना समेत कुल 97 लोगों के पासपोर्ट रद्द किए हैं.

07:00 AM

Live: आज की ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दौरे पर होंगे. आंध्र के पुदिमदका में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का ग्रीन हाइड्रोजन हब इस दौरे की मुख्य परियोजना होगी. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे. संयुक्त संसदीय समिति 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर विचार-विमर्श करेगी. दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच सीएम निवास पर स्विमिंग पूल विवाद सुर्खियों में है. इधर शिरोमणि अकाली दल और अकाल तख्त प्रमुख के बीच पार्टी नेतृत्व पर चर्चा होगी. नोएडा में इंडस फूड 2025 का उद्घाटन, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस, और प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा होगी. सुप्रीम कोर्ट मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद और तीन तलाक कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

02:06 AM

भाजपा के 'मंदिर प्रकोष्ठ' के कई आप में शामिल 

भाजपा के 'मंदिर प्रकोष्ठ' के कई सदस्य ऍम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और अन्य आप नेताओं की उपस्थिति में आप में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी आज अपनी 'सनातन सेवा समिति' भी लॉन्च करेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news