Pratap Singh Khachariyawas: उदयपुर हत्याकांड पर गहलोत के मंत्री ने कहा-मैं मौके पर होता तो आरोपियों को ठोक देता
Udaipur Murder Case: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा ये हत्याकांड दिल दहला देने वाला है. आरोपियों को ठोक देना चाहिए. मैं अगर मौके पर होता तो ठोक देता. ऐसी घटनाएं बर्दाश्त के काबिल नहीं हैं.
Rajasthan Minister Pratap Singh Khachariyawas: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इस बीच गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने बड़ा बयान दिया है.
'मैं होता तो ठोक देता'
उन्होंने कहा ये हत्याकांड दिल दहला देने वाला है. आरोपियों को ठोक देना चाहिए. मैं अगर मौके पर होता तो ठोक देता. ऐसी घटनाएं बर्दाश्त के काबिल नहीं हैं.
'भाजपा राजनीति न करे'
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को इन दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए. उन्होंने राज्य की विपक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी को भी कहा कि वे इस मामले में राजनीति न करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है.
कन्हैया लाल के परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
आपको बता दें कि मृतक कन्हैया लाल के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है. परिवार ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाने की मांग की है. साथ ही पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिवार ने कहा है कि पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की.
यह भी पढ़ें: उदयपुर दर्जी हत्याकांड का निकला आतंकी कनेक्शन, आरोपी गोस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग
LIVE TV