नई दिल्ली: धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घटनाओं में लगातार कमी आई है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा लोक सभा में जानकारी दी गई है कि इस साल फरवरी तक 15 आतंकी घटनाएं हुईं जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में 8 आतंकी मारे गए. आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 1 जवान शहीद हुआ है.


सेना ने ढेर किए इतने आतंकवादी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने लोक सभा (Lok Sabha) में जानकारी दी, 2020 में 244 आतंकी घटनाएं हुईं और 221 आतंकी मारे गए. 2019 में 594 आतंकी घटनाएं हुईं तो 157 आतंकी मारे गए. गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल 6 आम नागरिक मारे गए, 33 जवान शहीद हुए. 2019 में 5 आम नागरिक मारे गए, 27 जवान शहीद हुए.


4 IPS अधिकारियों के खिलाफ केस


गृह मंत्रालय की तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि 2019 से अब तक 4 IPS अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें एक उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन सेवारत IPS अधिकारी शामिल है. गृह मंत्रालय के मुताबिक नियमों के अनुसार संबंधित राज्य सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाही के लिए सक्षम है.


यह भी पढ़ें: बंगाल की बेटी vs भूमिपुत्र: BJP-TMC के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर, जानें क्या है पूरा मामला


40 लोगों को Z+ सुरक्षा


एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि देश में मौजूदा समय में कितने लोगों को Z+ सुरक्षा दी गई है? केंद्रीय लिस्ट में 40 लोगों को Z+ सुरक्षा दी जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आंकलन के बाद Z+ सुरक्षा दी जाती है.


LIVE TV