खेल मंत्रालय ने Yoga को बढ़ावा देने के लिए Yogasana को Competitive Sport के रूप में दी मान्यता
भारत सरकार द्वारा योग (Yoga) को प्रतियोगी खेल के रूप में मान्यता देने के बाद खेल मंत्रालय अब खेल प्रतियोगिता में योग प्रतियोगिता (Yoga Competition) को भी आयोजित करेगा. खेलो इंडिया (Khelo India) के तहत भी योगा स्पोर्ट (Yoga Sport) का आयोजन होगा.
नई दिल्ली: भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. भारत सरकार ने गुरुवार को योग (Yoga) को प्रतियोगी खेल (Competitive Sport) के रूप में मान्यता दे दी है. बाकी खेलों की तरह अब योग की भी राज्यों में योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन होगी. अब योगा के कॉम्पिटिटिव गेम्स भी आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि भारत सरकार योगा स्पोर्ट्स (Yoga Sport) को भी उसी तरह आर्थिक मदद देगी जैसे दूसरे खेलों को दी जा रही है. अन्य खेलों की तरह अब लोग करियर बनाने के लिए योग (Yoga) में पहले से ज्यादा रुचि दिखाएंगे.
खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करके कहा, 'योग (Yoga) को लोकप्रिय बनाने और योगासन को खेल का रूप देने का पीएम नरेंद्र मोदी का विजन आज पूरा हो गया. खेल मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता दे दी है. जैसे कि योग (Yoga) भारत का दुनिया के लिए उपहार है, वैसे ही योगासन स्पोर्ट्स वर्ल्ड को गिफ्ट है.'
मंत्री किरन रिजिजू ने आगे कहा कि योगासन को प्रतियोगी खेल के रूप में मान्यता मिलने के फैसले से फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) को भी बढ़ावा मिलेगा. हर किसी को रोजाना आधा घंटा अपनी फिटनेस के लिए व्यायाम जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, किसानों से कही ये बात
भारत सरकार द्वारा योग (Yoga) को प्रतियोगी खेल के रूप में मान्यता देने के बाद खेल मंत्रालय अब खेल प्रतियोगिता में योग प्रतियोगिता (Yoga Competition) को भी आयोजित करेगा. खेलो इंडिया (Khelo India) के तहत भी योगा स्पोर्ट (Yoga Sport) का आयोजन होगा.
LIVE TV