Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 (National Medical Devices Policy 2023) को मंजूरी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट के फैसले से छात्रों की बल्ले


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने बैठक के दौरान 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाने का अनुमोदन किया. इससे 15000 नर्सिंग सीट उपलब्ध होंगे. ये सभी कॉलेज 2027 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. सरकार इनको बनाने पर 1570 करोड़ रुपये खर्च करेगी.


क्या है नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी?


नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 (National Medical Devices Policy 2023) को मंजूरी मिलने के बाद देश में मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि भारत ने कोरोना महामारी के दौरान बड़े स्तर पर वेंटिलेटर, आरटी-पीसीआर टेस्ट किट, एन-95 मास्क, थर्मामीटर और पीपीई किट और जैसे मेडिकल उपकरण तैयार किए थे और दिखा दिया था कि वह अपनी जरूरत पूरा करने का साथ निर्यात के लिए भी मेडिकल उपकरण बना सकता है.


अब नई पॉलिसी के जरिए सरकार ने नया लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि मेडिकल उपकरणों के 100 से 300 अरब डॉलर के इंटरनेशनल मार्केट में अपनी हिस्सेदारी 10 से 12 फीसदी तक बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही भारत में मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कम से कम 25 फ्यूचरिस्टिक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का आविष्कार किए जाएं. बता दें कि मेडिकल उपकरणों के इंटरनेशनल मार्केट में अभी भारत की हिस्सेदारी 1.5 फीसदी है.


दंतेवाड़ा के शहीदों के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक के दौरान दंतेवाड़ा में शहीद हुए बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बाद के निधन पर भी कैबिनेट ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी हमले में शहीद हुए डीआरजी के 10 जवानों और एक चालक को आज कैबिनेट की बैठक में श्रद्धांजलि दी गई. शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को भी श्रद्धांजलि दी गई.