नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की टीम का आज विस्तार होने जा रहा है. आज शाम शपथ ग्रहण समारोह से पहले लोक कल्याण मार्ग पर मंत्री पद के संभावित और जिन लोगों का प्रमोशन होने वाला है उन लोगों को पीएम मोदी ने संबोधित किया. कुल मिला कर मोदी सरकार में 24 नए चेहरों को शामिल किया जाना तय है और 6 मंत्रियों का प्रमोशन होने वाला है जो कि मोदी 2.0 (दूसरा कार्यकाल) का पहला बड़ा फेरबदल होगा.


इन लोगों का बढ़ेगा कद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Modi Cabinet Reshuffle) में 24 नए मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही सबसे अहम यह है कि पीएम मोदी इस विस्तार से पहले दूसरी लाइन भी अभी से तय कर देंगे. इस लाइन में अननुभव, चुनावी राज्य और जातीय संतुलन को देखते हुए जगह मिलेगी. जिन मंत्रियों का कद बढ़ना तय है उनमें अनुराग ठाकुर, पुरषोत्तम रूपला, जी किशन रेड्डी, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया और आरके सिंह के नाम तय हैं.


यह भी पढ़ें: Modi Cabinet Expansion Live: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मोदी कैबिनेट से छंटनी, अब तक 10 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा


VIDEO



10 मंत्रियों की छुट्टी


मोदी 2.0 (दूसरा कार्यकाल) के पहले बड़े फेरबदल में 10 मंत्रियों की छुट्टी हो चुकी है. जो मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं उनमें, रमेश पोखरियाल निशंक, डॉ. हर्षवर्धन, संतोष गंगवार, सदानंद गौढ़ा, देबोश्री चौधरी, रतनलाल कटारिया, संजय धोत्रे, राव साहब दानवे पाटिल, बाबुल सुप्रीयो, प्रताब सारंगी शामिल हैं.


क्यों हो रहा प्रमोशन


जिन मंत्रियों का कद बढ़ना तय है उनमें पहला नाम अनुराग ठाकुर का है. वह फिलहाल वित्त राज्यमंत्री हैं. ठाकुर का प्रमोशन हिमाचल प्रदेश में चुनाव को देखते हुए किया गया है. ठाकुर हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं, तो बीजेपी में युवा मोर्चा की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. दूसरा नाम हरदीप सिंह पुरी का है. फिलहाल उनपर तीन मंत्रालय का भार था, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय कॉमर्स मिनिस्ट्री का प्रभार था. वह सिख हैं, उनके प्रमोशन को भी पंजाब विधान सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला के प्रमोशन का भी प्रमोशन हो सकता है. दोनों पटेल समुदाय से आते हैं, इनको भी स्वतंत्र प्रभार या कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. आरके सिंह को कैबिनेट का दर्जा मिल सकता है.


LIVE TV