Modi Cabinet Expansion Live: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मोदी कैबिनेट से छंटनी, अब तक 10 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा
Modi Cabinet Expansion Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल (Narendra Modi Cabinet) का विस्तार आज शाम को होगा. इससे पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है और कई मंत्रियों को प्रमोट किया जा सकता है. नए और प्रमोट होने वाले 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) राष्ट्रपति भवन में आज शाम 6 बजे इन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
Written ByRavindra kumar|Last Updated: Jul 07, 2021, 04:46 PM IST
शपथ ग्रहण से पहले सामने आई मंत्रियों की पूरी लिस्ट
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में आज जो 43 नेता शपथ लेंगे उनके नाम सामने आ गए हैं. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर के नाम भी शामिल हैं.
43 leaders to take oath today in the Union Cabinet expansion. Jyotiraditya Scindia, Pashupati Kumar Paras, Bhupender Yadav, Anupriya Patel, Shobha Karandlaje, Meenakshi Lekhi, Ajay Bhatt, Anurag Thakur to also take the oath. pic.twitter.com/pprtmDu4ko
बंगाल से 2 सांसदों को मौका
पश्चिम बंगाल से बीजेपी के 2 सांसद जॉन बारला, सुभाष सरकार मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं. वहीं, पशुपति पारस को मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने को लेकर LJP नेता चिराग पासवान ने अपना विरोध दर्ज किया है. उनका कहना है कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण पशुपति पारस को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है.
सूत्रों के अनुसार, अब तक मोदी मंत्रिमंडल से 8 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इसमें श्रम मंत्री संतोष गंगवार, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, फर्टिलाइजर मंत्री सदानंद गौढ़ा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, जलशक्ति मंत्रालय व सोशल जस्टिस मंत्रालय में राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, केंद्रीय मंत्री देबोश्री चौधरी, राज्य मंत्री संजय धोत्रे और राव साहब दानवे पाटिल के नाम शामिल हैं.
14:06 PM
Modi Cabinet Expansion Live Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और जलशक्ति मंत्रालय व सोशल जस्टिस मंत्रालय में राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने इस्तीफा दे दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) से पहले अब तक 7 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.
13:33 PM
पीएम मोदी के साथ नेताओं की बैठक खत्म
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नेताओं की बैठक खत्म हो गई है, जो आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. प्रधानमंत्री आवास से नेताओं का निकलना शुरू हो गया है. पीएम मोदी के साथ नेताओं की बैठक करीब 1 घंटे तक चली और इस दौरान पीएम ने नेताओं को संबोधित भी किया.
12:25 PM
4 मंत्रियों ने दिया मंत्रिमंडल से इस्तीफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल (Narendra Modi Cabinet) के विस्तार से पहले 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, श्रम मंत्री संतोष गंगवार, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, फर्टिलाइजर मंत्री सदानंद गौढ़ा और केंद्रीय मंत्री देबोश्री चौधरी ने इस्तीफा दिया है.
आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में अनुराग ठाकुर, पुरषोत्तम रूपला और जी किशन रेड्डी को प्रमोट किया जा सकता है. इन मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है, जो वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री है.
12:07 PM
मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं से मिल रहे हैं पीएम मोदी
Modi Cabinet Expansion Live Update: कैबिनेट विस्तार को लेकर आज शाम 6 बजे होने वाले शपथग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं से मिल रहे हैं. कई नेताओं का प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचना हो रहा है.
12:06 PM
आज होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल (Narendra Modi Cabinet) का विस्तार आज शाम को होगा और करीब 20 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) राष्ट्रपति भवन में आज शाम 6 बजे इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.