फरूखाबाद (उप्र): केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार एक साल के भीतर ही देश की अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाकर महंगाई रोकने में कामयाब रही है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह ने आज यहां मौदहा गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जब हमारी सरकार केन्द्र की सत्ता में आई देश की अर्थव्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही थी और महंगाई चरम पर थी। उन्होंने कहा, एक साल के भीतर मोदी सरकार ने महंगाई पर ब्रेक लगाया है और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है।


सिंह ने चीजों के दाम एकाएक बहुत गिर जाने को भी अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ भाजपा नीत राजग सरकार केवल अर्थशास्त्र के आधार पर ही नहीं, बल्कि यथार्थवाद के आधार पर चल रही है। महंगाई काबू में है और इस पर धीरे-धीरे और अंकुश लगाया जायेगा।


उन्होंने इस मौके पर मौदहा गांव में नवनिर्मित शहीद स्मारक का अनावरण भी किया और कहा कि संभवत: मौदहा अकेला ऐसा गांव होगा, जहां के लोगों ने देश के हर युद्ध में शहादत दी है।