हासन: कर्नाटक (Karnataka) में जानवरों के साथ क्रूरता का एक दुखद मामला सामने आया है. यहां अज्ञात लोगों ने कई बंदरों (Monkeys) को बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया है. कर्नाटक के हासन जिले (Hassan district) में एकसाथ 60 बंदरों को जहर दिया गया है. यह मामला बुधवार की देर रात सामने आया. 


बोरों में बंद करके फेंके गए थे बंदर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हासन जिले के सकलेशपुर इलाके में पुलिस को बंदरों की मौत की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कई बोरियों में बंदर मिले. इन बोरियों में 60 बंदरों को बेरहमी से बंद करके फेंका गया था. इन में से 46 बंदर मृत मिले. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि इन बंदरों को जहर (Poison) दिया गया था और इसके बाद बोरियों में पैक करके फेंका गया था. 


VIDEO



यह भी पढ़ें: Tiger Attack: बाघ और इंसान के बीच खूनी जंग, 30 मिनट के लड़ाई के बाद शख्स की हुई जीत; हाथ-पैर गंवाया


मामला दर्ज 


सकलेशपुर पुलिस ने बताया, 'बोरों में बंद मिले इन बंदरों में से केवल 14 बंदरों को बचाया जा सका है. शुरुआती जांच के मुताबिक 46 बंदरों की जहर दिए जाने से मौत हो गई है. बंदरों के साथ क्रूरता के इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.'