प्लंबर का काम करने वाले वारिस खान ने ऐसा क्या किया, मुख्यमंत्री ने किया वीडियो कॉल
CM Mohan Yadav interacted with Waris Khan: मध्यप्रदेश के प्लंबर वारिस खान की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. एमपी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वारिश खान को एक लाख का ईनाम भी दिया है और वीडियो काल पर बात भी की है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं वारिश खान, क्यों हो रही उनकी चर्चा, सीएम ने क्यों वारिश खान से की बात.
Who Is Waris Khan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वारिस खान से बातचीत की है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के जरिए से वारिस से बात की और उनका हालचाल पूछा. सीएम मोहन यादव ने उन्हें एक लाख रुपए ईनाम भी देने की घोषणा की है. तो आइए जानते हैं वारिस खान की कहानी.
राजगढ़ के रहने वाले हैं वारिस खान
वारिस खान राजगढ़ के ब्यावरा के रहने वाले हैं. वारिस प्लंबर का काम करते हैं. वारिस खान को एबी रोड हाईवे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के सात लोगों की जान बचाने के लिए एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है.
7 लोगों की वारिस ने बचाई जान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से वारिस खान ने वीडियो कॉल के जरिए बात की और घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बाइक से बीनागंज जा रहे थे. तभी सामने आ रही कार दुर्घटनावश खंती में गिर गई. उन्होंने बिना देरी कर अपने हाथों से कार के कांच तोड़े और एक-एक कर के सभी यात्रियों को बाहर निकाला.
सीएम ने वारिस खान की खूब की तारीफ, बताया मध्यप्रदेश का गौरव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वारिस खान के इस साहसी कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि वारिस आपने बहुत अच्छा काम किया है. मुसीबत के समय में एक दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है. आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी. आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं.