नयी दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल के सांसद शेर सिंह घुबाया मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने सोमवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक घुबाया ने मंगलवार की सुबह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.


उन्होंने सोमवार को अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया है कि शेर सिंह घुबाया को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका था.


घुबाया प्रदेश की जलालाबाद विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2009 में उन्होंने शिअद प्रमुख सुखबीर बादल के लिए जलालाबाद सीट खाली की थी और बाद में फिरोजपुर से संसदीय चुनाव लड़ा था. घुबाया लगातार 10 साल से सांसद हैं.


(इनपुट-भाषा)