नई दिल्ली: गुरुवार देर रात मुंबई के कमला मिल्‍‍स कंपाउंड में लगी भीषण आग में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे कमला मिल कंपाउंड स्थित मोजो बिस्ट्रो में हुआ, जि‍समें अचानक आग लग गई. यह इलाका मुंबई का महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र है. जिस वक्त यह हादसा हुआ रेस्त्रां में करीब 150 लोग डिनर करने के लिए मौजूद थे. आग लगने के बाद मची भगदड़ में कुछ खुशनसीब लोग तो बाल-बाल बच गए लेकिन 14 लोगों को आग ने अपना शिकार बना लिया. मारे गए लोगों के पोस्टमार्टम के मुताबिक सभी की जान दम घुटने से गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार देर रात हुए इस भीषण हादसे में जिन भाग्यशाली लोगों की जान बच गई उन्हीं में से एक हैं गायनकोलॉजिस्ट डॉ. सुलभ केजी अरोरा. डॉक्टर ने इस घटना को लेकर कुछ ट्वीट भी किए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें किसी चमत्कार ने ही आग से बचा लिया.


घटना को याद करते हुए डॉ. अरोरा ने ट्वीट किया, "कमला मिल्स में आग करीब 1 बजे लगी. मैं उस वक्त वहीं थी और बड़ी मुश्किल से बाहर जिंदा बचकर आई. कुछ लोग इतने भाग्यशाली नहीं थे. घायलों और मृतकों के लिए प्रार्थना कर रही हूं. यह सबसे भयावह चीज थी जिससे मैं बच निकली."



अपने अगले ट्वीट में सुलभ आग लगने के बाद पब में मची भगदड़ की बात बताती हैं. उन्होंने लिखा, "वहां भगदड़ मच गई थी और किसी ने मुझे धक्का दे दिया था. लोग मेरे ऊपर से दौड़ते जा रहे थे क्योंकि मेरे ऊपर की छत भी आग में गिर रही थी. मुझे अभी भी ये नहीं पता कि मैं जिंदा कैसे बच गई. कुछ शक्तियां निश्चित रूप से मेरी रक्षा कर रही थीं."